सीबीआईसी अध्यक्ष ने बोर्ड सदस्यों के साथ वित्त मंत्री सीतारमण को दी बधाई
नई दिल्ली, 12 जून (हि.स.)। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के अध्यक्ष संजय कुमार अग्रवाल ने बुधवार को बोर्ड के अन्य सदस्यों के साथ केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी।
सीबीआईसी ने ‘एक्स’ पोस्ट पर एक बयान में कहा कि सीबीआईसी के अध्यक्ष संजय कुमार अग्रवाल और बोर्ड के अन्य सदस्यों ने केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री सीतारमण को बधाई दी। सीतारमण ने नई दिल्ली स्थित नॉर्थ ब्लॉक कार्यालय में आज अपना कार्यभार ग्रहण किया।
उल्लेखनीय है कि सीबीआईसी वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग का एक हिस्सा है। यह सीमा शुल्क, केंद्रीय उत्पाद शुल्क, केंद्रीय माल और सेवा कर (सीजीएसटी) और आईजीएसटी (आईजीएसटी) का कराधान एवं कर संकलन और तस्करी की रोकथाम संबंधी नीति निर्धारण करता है।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/पवन