शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी उछले
नई दिल्ली, 12 जनवरी (हि.स.)। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में आज तेजी का रुख है। कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। बाजार खुलने के बाद हुई मामूली बिकवाली के बाद से ही खरीदारी का जोर बन जाने की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक की रफ्तार तेज हो गई। हालांकि यदा-कदा बिकवाली का मामूली झटका भी लगता रहा, इसके बावजूद शेयर बाजार की चाल पर कोई असर नहीं पड़ा। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.77 प्रतिशत और निफ्टी 0.72 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।
शुरुआती एक घंटे के कारोबार के बाद आईटी सेक्टर के शेयरों में जोरदार तेजी नजर आ रही थी। मार्केट के दिग्गज शेयरों में से इंफोसिस, विप्रो, टीसीएस, टेक महिंद्रा और एलटी माइंडट्री के शेयर 6.94 प्रतिशत से लेकर 3.36 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, सिप्ला, टाइटन कंपनी और बजाज फिनसर्व के शेयर 1.54 प्रतिशत से लेकर 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,040 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,317 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 723 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 14 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 16 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 24 शेयर हरे निशान में और 26 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।
बीएसई का सेंसेक्स आज 426.89 अंक की मजबूती के साथ 72,148.07 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में मुनाफावसूली के चक्कर में थोड़ी बिकवाली भी हुई, जिसके कारण ये सूचकांक ओपनिंग लेवल से करीब 150 अंक टूट कर 71,982.29 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिससे इस सूचकांक ने रफ्तार पकड़ ली। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से सुबह 10 बजे के करीब ये सूचकांक 650 अंक से अधिक की मजबूती के साथ 72,378.55 अंक के स्तर पर पहुंच गया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 551.53 अंक की बढ़त के साथ 72,272.71 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 126.35 अंक उछलकर 21,773.55 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही मुनाफावसूली के दबाव की वजह से ये सूचकांक भी ओपनिंग लेवल से 50 अंक से ज्यादा टूट कर 21,715.15 अंक के स्तर पर आ गया। लेकिन इसके बाद खरीदारी शुरू हो जाने के कारण निफ्टी ने भी रफ्तार पकड़ ली और 180 अंक से अधिक की छलांग लगा कर 21,832 अंक के स्तर तक पहुंच गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 156.85 अंक की मजबूती के साथ 21,804.05 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बावजूद आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 286.11 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 72,007.29 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 193.85 अंक यानी 0.75 प्रतिशत मजबूत होकर 21,841.05 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 63.47 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की मजबूती के साथ 71,721.18 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 28.50 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की छलांग लगा कर 21,647.20 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।
हिन्दुस्थान समाचार/ योगिता/मुकुंद