शेयर बाजार में फिर बना मजबूती का नया रिकॉर्ड, मुनाफावसूली के कारण सेंसेक्स-निफ्टी ने खोई चमक
- बाजार में तेजी के बावजूद निवेशकों ने गंवाए 78 हजार करोड़ रुपये
नई दिल्ली, 8 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति के रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर ही बरकरार रखने के फैसले ने आज घरेलू शेयर बाजार को एक बार फिर ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंचा दिया, लेकिन दिन के दूसरे सत्र में मुनाफावसूली शुरू हो जाने के कारण शेयर बाजार अपनी मजबूती कायम नहीं रख सका। पूरे दिन शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव होता रहा हालांकि दोपहर 2 बजे के बाद खरीदारी का जोर बन जाने के कारण बाजार के दोनों सूचकांक मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहा। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.44 प्रतिशत और निफ्टी 0.33 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार के दौरान बैंकिंग, आईटी और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में जमकर खरीदारी होती रही। दूसरी ओर, एनर्जी, एफएमसीजी और फार्मास्यूटिकल सेक्टर के शेयरों में जोरदार बिकवाली होती रही। इसी तरह पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, ऑटोमोबाइल और मेटल इंडेक्स भी दबाव में कारोबार करते रहे। ब्रॉडर मार्केट में भी आज बिकवाली का दबाव नजर आया, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.16 की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.44 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज सेंसेक्स और निफ्टी में ओवरऑल तेजी रहने के बावजूद स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों के करीब 78 हजार करोड़ रुपये डूब गए। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 349.36 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 350.14 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 78 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।
आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 3,880 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,752 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,998 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 130 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,126 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 8410 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 1,285 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 10 शेयर बढ़त के साथ और 20 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 23 शेयर हरे निशान में और 27 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएससी का सेंसेक्स आज 144.69 अंक की मजबूती के साथ 69,666.38 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के बाद बाजार में चौतरफा लिवाली शुरू हो गई, जिसके कारण पहले घंटे का कारोबार खत्म होने के बाद ये सूचकांक 372.11 अंक की ऊंचाई के साथ अभी तक के सर्वोच्च स्तर 69,893.80 अंक तक पहुंच गया, लेकिन इसके बाद बाजार में मुनाफावसूली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से दोपहर 2 बजे के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक 15.57 अंक की कमजोरी के साथ लाल निशान में 69,506.12 अंक तक गिर गया। हालांकि 2 के बाद बाजार में लिवालों ने एक बार फिर अपना जोर बनाया, जिसके कारण सेंसेक्स 303.91 अंक की मजबूती के साथ 69,825.69 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 32.95 अंक की तेजी के साथ 20,934.10 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 104.95 अंक की छलांग लगा कर 21,006.10 अंक के सर्वोच्च स्तर तक पहुंच गया, लेकिन इसके बाद मुनाफावसूली का दबाव बढ़ जाने की वजह से इस सूचकांक में भी गिरावट आ गई। लगातार हो रही बिकवाली के कारण दोपहर 2 बजे के करीब ये सूचकांक 38.45 अंक की कमजोरी के साथ 20,862.70 अंक तक लुढ़क गया। हालांकि इसके बाद बाजार में खरीदारी शुरू हो जाने की वजह से निफ्टी ने निचले स्तर से करीब 106 अंक की छलांग लगा कर 68.25 अंक की मजबूती के साथ 20,969.40 के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
दिनभर के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एचसीएल टेक्नोलॉजी 2.72 प्रतिशत, एलटी माइंडट्री 2.54 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील 2.47 प्रतिशत, इंफोसिस 1.72 प्रतिशत और अपोलो हॉस्पिटल 1.72 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, अडाणी एंटरप्राइज 2.25 प्रतिशत, आईटीसी 1.95 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 1.61 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 1.51 प्रतिशत और ओएनजीसी 1.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/योगिता/पवन