शेयर बाजार में मजबूती का रिकॉर्ड बनने का सिलसिला जारी, नए शिखर पर सेंसेक्स-निफ्टी
नई दिल्ली, 06 दिसंबर (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार में मजबूती का सिलसिला लगातार बना हुआ है। आज एक बार फिर शेयर बाजार ने रिकॉर्ड मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। हालांकि शुरुआती दौर में बाजार को बिकवाली का झटका भी लगा। लेकिन थोड़ी देर बाद ही लिवाली शुरू हो जाने की वजह से शेयर बाजार ने अपनी तेजी बनाए रखी। लिवाली के जोर की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक फिलहाल बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.26 प्रतिशत और निफ्टी 0.22 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।
शुरुआती एक घंटे के कारोबार के दौरान स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अडाणी पोर्ट्स, एलटी माइंडट्री, यूपीएल, विप्रो और आईटीसी के शेयर 3.08 प्रतिशत से लेकर 1.72 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, बजाज ऑटो, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और आयशर मोटर्स के शेयर 1.76 प्रतिशत से लेकर 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,021 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,108 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 913 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 20 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 10 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 30 शेयर हरे निशान में और 20 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।
बीएसई का सेंसेक्स आज एक बार फिर मजबूती का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 238.79 अंक की छलांग लगा कर 69,534.93 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली के दबाव की वजह से ये सूचकांक लुढ़क कर 69,395.01 अंक के स्तर तक पहुंच गया। लेकिन इसके तुरंत बाद खरीदारी का सपोर्ट मिल जाने की वजह से इस सूचकांक में तेजी आ गई। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 178.49 अंक की मजबूती के साथ 69,474.63 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने भी आज ऑल टाइम हाई ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 95.65 अंक की तेजी के साथ 20,950.75 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही मुनाफावसूली के कारण इस सूचकांक में भी गिरावट का रुख नजर आया। बिकवाली के दबाव की वजह से ये सूचकांक ओपनिंग लेवल से 60 अंक से अधिक गिर कर 20,887.55 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद खरीदारी का सपोर्ट मिल जाने की वजह से इस सूचकांक ने भी रफ्तार पकड़ ली। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 45.75 अंक की मजबूती के साथ 20,900.85 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 212.81 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 69,506.05 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 102.05 अंक यानी 0.49 प्रतिशत मजबूत होकर 20,957.15 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 431.02 अंक यानी 0.63 प्रतिशत की मजबूती के साथ 69,296.14 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 168.30 अंक यानी 0.81 प्रतिशत की छलांग लगा कर 20,855.10 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।
हिन्दुस्थान समाचार/ योगिता
/मुकुंद