शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स-निफ्टी उछले

 


नई दिल्ली, 05 जनवरी (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार में आज तेजी का रुख नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी। हालांकि बाजार खुलने के बाद से ही खरीदारों और बिकवालों के बीच लगातार खींचतान की स्थिति बनी हुई है, जिसके कारण शेयर बाजार की चाल में भी उतार-चढ़ाव होता नजर आ रहा है। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.33 प्रतिशत और निफ्टी 0.34 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अडाणी पोर्ट्स, विप्रो, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, अडाणी एंटरप्राइजेज और टेक महिंद्रा के शेयर 1.94 प्रतिशत से लेकर 1.47 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर नेस्ले, सन फार्मास्यूटिकल, ब्रिटानिया, सिप्ला और डिवीज लेबोरेट्रीज के शेयर 1.91 प्रतिशत से लेकर 0.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,077 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,538 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 539 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 20 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 10 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 35 शेयर हरे निशान में और 15 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 169.14 अंक की उछाल के साथ 72,016.71 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण ये सूचकांक गिर कर 71,996.98 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद लिवाली का जोर बनने पर इसने 72,156.48 अंक तक पहुंच कर अपनी मजबूती भी दिखाई। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 236.02 अंक की मजबूती के साथ 72,083.59 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 47.15 अंक की तेजी के साथ 21,705.75 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद लिवालों और बिकवालों के बीच लगातार खींचतान शुरू हो गई, जिसके कारण इस सूचकांक की चाल में भी उतार-चढ़ाव होता नजर आया। बिकवाली के दबाव में निफ्टी 21,698.20 अंक तक लुढ़क गया। वही लिवाली का जोर बनने पर इसने 21,749.60 तक की छलांग भी लगाई। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के भी बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 74.30 अंक की बढ़त के साथ 21,732.90 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 328.28 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 72,175.85 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 49.50 अंक यानी 0.23 प्रतिशत मजबूत होकर 21,708.10 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 490.97 अंक यानी 0.69 प्रतिशत की मजबूती के साथ 71,847.57 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 141.25 अंक यानी 0.66 प्रतिशत की छलांग लगा कर 21,658.60 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।

हिन्दुस्थान समाचार/ योगिता/मुकुंद