शेयर बाजार में बढ़त जारी, 18,600 के करीब बंद हुआ निफ्टी
- निवेशकों को एक दिन में 92 हजार करोड़ का मुनाफा
नई दिल्ली, 5 जून (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार सोमवार को लगातार दूसरे कारोबारी दिन बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहा। बाजार आज बढ़त के साथ खुला था। दिन में कई बार बिकवाली के झटके लगने के बावजूद बाजार में लगातार तेजी बनी रही। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.38 प्रतिशत और निफ्टी 0.32 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए।
आज दिन भर के कारोबार के दौरान कैपिटल गुड्स, ऑटोमोबाइल, यूटिलिटी और इंडस्ट्रियल सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक खरीदारी होती रही। इसी तरह इंफ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में भी बढ़त का रुख बना रहा। आईटी और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में आज बिकवाली होती रही। ब्रॉर्डर मार्केट में भी आज खरीदारी का रुख बना रहा। खरीदारी के सपोर्ट से बीएसई के मिडकैप इंडेक्स ने 0.29 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार का अंत किया। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।
आज बाजार में आई तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 92 हजार करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 286.04 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 285.12 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 92 हजार करोड़ रुपये का फायदा हो गया।
आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,840 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,173 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,489 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 178 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,092 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,218 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 874 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 16 शेयर बढ़त के साथ और 14 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 26 शेयर हरे निशान में और 24 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 212.08 अंक की तेजी के साथ 62,759.19 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान शुरू हो गई, जिससे सेंसेक्स की चाल में भी लगातार उतार-चढ़ाव होता रहा। खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक ने 396.09 अंक की छलांग लगाकर 62,943.20 अंक तक पहुंचने में सफलता हासिल की। बिकवाली के दबाव में इसने 62,751.72 अंक तक का गोता भी लगाया। दिनभर की खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 240.36 अंक की मजबूती के साथ 62,787.47 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने 77.90 अंक की मजबूती के साथ 18,612 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी की चाल में भी आज लगातार उतार-चढ़ाव बना रहा। खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक ने 18,640.15 अंक तक की ऊंचाई हासिल की। बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक 18,582.80 अंक तक लुढ़क भी गया। दिन भर के कारोबार के बाद निफ्टी ने 59.75 अंकों की बढ़त के साथ 18,593.85 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा 4.03 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 2.67 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 1.93 प्रतिशत, लार्सन एंड टूब्रो 1.51 प्रतिशत और ग्रासिम इंडस्ट्रीज 1.40 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। डिवीज लेबोरेट्रीज 1.40 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 1.22 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 1.16 प्रतिशत, नेस्ले 0.96 प्रतिशत और बीपीसीएल 0.90 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/ योगिता/दधिबल