लगातार छठे दिन मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निवेशकों को 1.82 लाख करोड़ का मुनाफा

 


- बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 320 लाख करोड़ के पार

नई दिल्ली, 08 सितंबर (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार छठे कारोबारी दिन मजबूती के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई थी। दिन के पहले कारोबारी सत्र में बाजार में उतार-चढ़ाव भी होता रहा, लेकिन दोपहर 12 बजे के थोड़ी देर पहले से ही खरीदार पूरी तरह से हावी हो गए, जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने तेज रफ्तार पकड़ ली। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.50 प्रतिशत और निफ्टी 0.47 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए। आज की तेजी के कारण बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन पहली बार रिकॉर्ड 320 लाख करोड़ के स्तर से भी ऊपर चला गया।

आज के कारोबार में रियल्टी, ऑटोमोबाइल, कंज्यूमर ड्यूरेबल, बैंकिंग और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में जमकर खरीदारी होती रही। खरीदारी के सपोर्ट से ऑयल ऐंड गैस, कैपिटल गुड्स, रियल्टी और पावर इंडेक्स 1.5 प्रतिशत से लेकर 2 प्रतिशत तक की मजबूती के साथ बंद हुए। दूसरी ओर, फार्मास्यूटिकल सेक्टर में हुई बिकवाली के कारण फार्मा इंडेक्स 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। ब्रॉडर मार्केट में भी आज जमकर खरीदारी होती रही, जिसके कारण मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच कर बंद हुए। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.80 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज बाजार की तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति करीब 1.82 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 320.92 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 319.10 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 1.82 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,820 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,051 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,643 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 126 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,034 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,047 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 987 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 21 शेयर बढ़त के साथ और 9 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल शेयरों में से 33 शेयर हरे निशान में और 18 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 115.87 अंक की मजबूती के साथ 66,381.43 अंक के स्तर पर खुला। दिन के पहले सत्र में खरीदारी का जोर होने के बावजूद बिकवाल लगातार दबाव बनाने की कोशिश करते रहे, जिसके कारण इस सूचकांक की चाल में उतार चढ़ाव होता रहा। 12 बजे के थोड़ी देर पहले ही खरीदारों ने पूरी तरह से बाजार पर अपना प्रभुत्व जमा लिया, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 501.36 अंक उछल कर 66,766.92 अंक के स्तर तक पहुंचा। हालांकि, आखिरी आधे घंटे के कारोबार में हुई मुनाफा वसूली के कारण सेंसेक्स ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे फिसल कर 333.35 अंक की मजबूती के साथ 66,598.91 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने 47.75 अंक की तेजी के साथ 19,774.80 अंक के स्तर पर आज के कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद से ही खरीदार अपना जोर बनाने की कोशिश में लग गए। हालांकि बिकवाल भी दबाव बनाने की कोशिश करते नजर आए। दिन के पहले सत्र में निफ्टी की चाल लगातार ऊपर नीचे होती रही, लेकिन दिन के दूसरे सत्र में खरीदार पूरी तरह से बाजार पर हावी हो गए, जिससे इस सूचकांक की चाल भी तेज हो गई। खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 140.10 अंक की तेजी के साथ 19,867.15 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, आखिरी आधे घंटे के कारोबार में हुई बिकवाली के कारण निफ्टी ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे खिसक कर 92.90 अंक की बढ़त के साथ 19,819.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से कोल इंडिया 2.96 प्रतिशत, एनटीपीसी 2.63 प्रतिशत, बीपीसीएल 2.07 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 2.01 प्रतिशत और लार्सन ऐंड टुब्रो 1.94 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, आयशर मोटर्स 0.93 प्रतिशत, यूपीएल 0.90 प्रतिशत, अपोलो हॉस्पिटल 0.87 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.76 प्रतिशत और आईटीसी 0.73 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/योगिता/सुनीत