शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, निवेशकों को हुआ 1.93 लाख करोड़ का मुनाफा

 




नई दिल्ली, 3 नवंबर (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन मजबूती के साथ कारोबार करने के बाद बंद हुआ। आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी, लेकिन पूरे दिन लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान चलती रही। हालांकि लिवाली का जोर अधिक होने की वजह से बाजार के सूचकांक लगातार हरे निशान में कारोबार करते रहे। दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.44 प्रतिशत और निफ्टी 0.51 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

बाजार में हो रही लगी लगातार खरीदारी के सपोर्ट से बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स आज बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, रियल्टी, फार्मास्यूटिकल और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक खरीदारी होती रही। इसी तरह एफएमसीजी, आईटी और ऑटोमोबाइल इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.71 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉल कैप इंडेक्स ने 0.94 प्रतिशत की उछाल के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज बाजार की तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 1.90 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 315.17 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 313.24 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 1.93 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।

आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 3,818 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,295 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,395 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 128 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,105 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,378 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 727 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 17 शेयर बढ़त के साथ और 13 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 32 शेयर हरे निशान में और 18 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 364 अंक की उछाल के साथ 64,444.90 अंक के स्तर पर खुला। बाजार खुलने के कुछ देर बाद से ही लिवालों और बिकवालों के बीच एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश शुरू हो गई, जिसके कारण इस सूचकांक की चाल में भी लगातार उतार-चढ़ाव होता रहा। खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 64,535.19 अंक के स्तर तक पहुंचा। वहीं बिकवाली के दबाव में ये 64,275.39 अंक के स्तर तक लुढ़क भी गया। अच्छी बात ये रही कि दिन भर के कारोबार में लिवालों का पलड़ा भारी रहा, जिसके कारण ये सूचकांक लगातार हरे निशान में ही बना रहा। दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 282.88 अंक की तेजी के साथ 64,363.78 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 107.75 अंक की मजबूती के साथ 19,241 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार में लगातार जारी खींचतान का असर निफ्टी की चाल पर भी पड़ा। पूरे दिन ये सूचकांक भी लगातार ऊपर नीचे होता रहा। खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 19,276.25 अंक के स्तर तक पहुंचा, वहीं बिकवाली के दबाव में इसने 19,210.90 अंक तक गोता भी लगाया। हालांकि सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी भी पूरे दिन हरे निशान में ही कारोबार करता रहा। दिनभर के कारोबार के बाद ये सूचकांक 97.35 अंक की बढ़त के साथ 19,230.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

पूरे दिन हुई खरीद-बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अपोलो हॉस्पिटल 5.45 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 2.73 प्रतिशत, आयशर मोटर्स 2.69 प्रतिशत, एलटी माइंडट्री 2.29 प्रतिशत और टाइटन कंपनी 2.28 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, बजाज फिनसर्व 2.50 प्रतिशत, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज 1.41 प्रतिशत, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 1.05 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 0.75 प्रतिशत और टाटा स्टील 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/योगिता/पवन