देश के ज्यादातर सर्राफा बाजारों में चांदी के दाम 2 लाख रुपये प्रति किलो से नीचे
नई दिल्ली, 17 दिसंबर (हि.स.)। घरेलू सर्राफा बाजार में चांदी के भाव में आज बड़ी गिरावट नजर आ रही है। आज इस चमकीली धातु की कीमत में 4,100 रुपये प्रति किलोग्राम से लेकर 4,200 रुपये प्रति किलोग्राम तक की कमजोरी आ गई है। भाव में आई इस गिरावट के कारण चेन्नई और हैदराबाद के अलावा देश के ज्यादातर सर्राफा बाजारों में चांदी एक बार फिर 2 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर से नीचे फिसल गई है। कीमत में आई इस गिरावट के कारण देश के अलग अलग सर्राफा बाजारों में चांदी 1,98,800 रुपये प्रति किलोग्राम से लेकर 2,10,900 रुपये प्रति किलोग्राम तक के भाव पर बिक रही है।
दिल्ली में आज चांदी की कीमत 4,100 रुपये लुढ़क कर 1,99,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई है। इसी तरह मुंबई, अहमदाबाद और कोलकाता में चांदी 1,98,800 रुपये के भाव पर कारोबार कर रही है। जबकि जयपुर, सूरत और पुणे में चांदी 1,99,100 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बनी हुई है। बेंगलुरु में चांदी 1,99,300 रुपये के स्तर पर और पटना तथा भुवनेश्वर में 1,98,900 प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है। देश में चांदी की सबसे अधिक कीमत अभी भी चेन्नई और हैदराबाद में है, जहां ये चमकीली धातु आज की गिरावट के बावजूद 2 लाख रुपये के स्तर के ऊपर 2,10,900 रुपये के स्तर पर बनी हुई है।
मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि चांदी के भाव में आने वाले दिनों में उतार चढ़ाव के साथ मजबूती बने रहने की संभावना बनी हुई है। अमेरिकी बाजार में इस बात की चर्चा है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व अगले साल दो बार ब्याज दरों में कटौती कर सकता है, लेकिन उसके पहले साल के पहले महीने जनवरी में ब्याज दरों को स्थिर रख सकता है। ऐसा होने पर चांदी के भाव में उतार चढ़ाव का रुख जारी रह सकता है।
हालांकि, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर, खासकर सोलर इंडस्ट्री में चांदी की डिमांड बढ़ने के कारण लॉन्ग टर्म में इस चमकीली धातु की कीमत में तेजी जारी रहने की संभावना है। अगर बाजार की स्थिति में अचानक कोई बदलाव नहीं हुआ, तो आने वाले दिनों में चांदी की कीमत 70 से 75 डॉलर प्रति औंस तक भी पहुंच सकती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक