दो दिन की बड़ी गिरावट के बाद उछला शेयर बाजार, निवेशकों ने कमाए 3.35 लाख करोड़ रुपये

 


- शेयर बाजार में पूरे दिन बना रहा खरीदारी का जोर

नई दिल्ली, 04 जनवरी (हि.स.)। लगातार 2 दिन तक बड़ी गिरावट का सामना करने के बाद गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार ने मजबूती दिखाई। आज के कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी। बीच-बीच में यदा-कदा बिकवाली भी होती रही, लेकिन खरीदारी का जोर लगातार बना रहा। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.69 प्रतिशत और निफ्टी 0.66 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार के दौरान ऑटोमोबाइल को छोड़ कर बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स मजबूती के साथ बंद हुए। रियल्टी सेक्टर के शेयरों में आज जोरदार खरीदारी होती रही, जिसके कारण रियल्टी इंडेक्स 6 प्रतिशत उछल कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। इसके अलावा एनर्जी, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के शेयरों में भी जमकर खरीदारी होती रही। पावर इंडेक्स आज 2 प्रतिशत उछल गया। इसी तरह कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस, बैंक और हेल्थ केयर इंडेक्स ने भी 0.50 प्रतिशत से अधिक की मजबूती दर्ज की। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.49 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 1.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज बाजार की तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 3.35 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 368.43 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 365.08 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 3.35 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,941 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,568 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,262 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 111 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,156 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,406 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 750 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 19 शेयर बढ़त के साथ और 11 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल शेयरों में से 27 शेयर हरे निशान में और 23 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 322.33 अंक की मजबूती के साथ 71,678.93 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारों ने अपना जोर बना दिया, जिसके कारण इस सूचकांक ने रफ्तार पकड़ ली। खरीदारी के सपोर्ट से दोपहर 2 बजे के करीब ये सूचकांक 598.19 अंक उछल कर 71,954.79 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, इसके बाद मुनाफावसूली शुरू हो जाने की वजह से सेंसेक्स ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे फिसल कर 490.97 अंक की तेजी के साथ 71,847.57 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 88.45 अंक की बढ़त के साथ 21,605.80 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी का जोर बन गया, जिसके कारण ये सूचकांक तेजी से ऊपर चढ़ने लगा। खरीदारी के सपोर्ट से दिन के दूसरे सत्र में ये सूचकांक 168.30 अंक की उछाल के साथ 21,685.65 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद हुई मामूली बिकवाली के कारण निफ्टी ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे गिर कर 141.25 अंक की मजबूती के साथ 21,658.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बजाज फाइनेंस 4.34 प्रतिशत, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 3.74 प्रतिशत, एनटीपीसी 3.56 प्रतिशत, ओएनजीसी 3.07 प्रतिशत और इंडसइंड बैंक 2.96 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, बीपीसीएल 1.82 प्रतिशत, एलटी माइंडट्री 1.59 प्रतिशत, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज 1.51 प्रतिशत, एचसीएल टेक्नोलॉजी 1.24 प्रतिशत और हीरो मोटोकॉर्प 1.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/योगिता/सुनीत