शेयर बाजार से अडाणी ग्रुप को करारा झटका, 10 में 9 शेयर टूटे

 


- अडाणी ग्रुप के 2 शेयर लोअर सर्किट पर

नई दिल्ली, 15 मई (हि.स.)। अडाणी ग्रुप की कंपनियों के लिए कारोबारी सप्ताह का पहला दिन काफी बुरा रहा। आज के कारोबार में एसीसी को छोड़ कर ग्रुप की शेष सभी 9 कंपनियों के शेयर लाल निशान में कारोबार करते रहे। इनमें से अडाणी ट्रांसमिशन और अडाणी टोटल गैस के शेयर 5 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज लोअर सर्किट के स्तर पर पहुंच गए। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी इंटरप्राइजेज का शेयर आज 2.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ निफ्टी का टॉप लूजर शेयर बना।

अडाणी ग्रुप की दो कंपनियों अडाणी इंटरप्राइजेज और अडाणी ट्रांसमिशन के बोर्ड ने शनिवार को ही क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) के जरिए कुल 21 हजार करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। इसके तहत अडाणी इंटरप्राइजेज के लिए 12,500 करोड़ रुपये और अडाणी ट्रांसमिशन के लिए 8,500 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी गई थी। 24 मई को अडाणी ग्रीन एनर्जी का बोर्ड भी क्यूआईपी के जरिए फंड जुटाने के प्रस्ताव पर फैसला लेने वाला है। बोर्ड की मंजूरी के बाद कंपनियों को इस प्रस्ताव पर शेयर होल्डर्स से भी मंजूरी लेनी होगी, लेकिन शेयर होल्डर से मंजूरी लेने के पहले ही आज जिस तरह अडाणी ग्रुप की 9 कंपनियों के शेयरों में गिरावट का रुख बना है, उसके आधार पर इसे निवेशकों का निगेटिव रिस्पॉन्स माना जा रहा है।

आज के कारोबार में अडाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी इंटरप्राइजेज के शेयर 2.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1915.75 रुपये के स्तर पर बंद हुए। इसी तरह अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर 3.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 868.60 रुपये के स्तर पर, अडाणी पावर के शेयर 2.20 प्रतिशत फिसल कर 235.80 रुपये के स्तर पर, अडाणी विल्मर के शेयर 1.44 प्रतिशत टूट कर 386.75 रुपये के स्तर पर और अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनामिक जोन के शेयर 0.83 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 694.10 रुपये के स्तर पर बंद हुए।

इसके अलावा अडाणी ट्रांसमिशन के शेयर 5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 840.75 रुपये के स्तर पर और अडानी टोटल गैस के शेयर 5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 777.45 रुपये के स्तर पर पहुंचकर लोअर सर्किट पर आ गए। इसी तरह एनडीटीवी के शेयर 0.91 प्रतिशत टूट कर 178.5 रुपये के स्तर पर और अंबुजा सीमेंट के शेयर 0.79 प्रतिशत गिर कर 406.75 रुपये के स्तर पर बंद हुए। ग्रुप की कंपनियों में से सिर्फ एसीसी के शेयर 0.15 प्रतिशत की मजबूती के साथ 1,800.05 रुपये के स्तर पर बंद होने में सफल रहे।

अडाणी ट्रांसमिशन और अडाणी टोटल गैस के शेयरों को मॉर्गन स्टेनली कैपिटल इंटरनेशनल (एमएससीआई) ने रिव्यू प्रोसेस के बाद इंडिया स्टैंडर्ड इंडेक्स से बाहर कर दिया है। इस वजह से भी आज के कारोबार में इन दोनों कंपनियों के शेयरों में जोरदार गिरावट का रुख बना है।

हिन्दुस्थान समाचार/योगिता/सुनीत