मार्च महीने में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, ये है छुट्टियों की पूरी लिस्ट
नई दिल्ली, 28 फरवरी (हि.स.)। डिजिटल बैंकिंग लेनदेन के इस दौर में जरूरी काम को निपटाने के लिए यदि आपका बैंक जाना बेहद जरूरी है, तो आपके लिए यह काम की खबर है। इस साल मार्च के महीने में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में मार्च की छुट्टियों की सूची पर एक नजर डाल लें, ताकि आपको परेशानियों का सामना न करना पड़ें।
दरअसल मार्च का महीना बेहद महत्वपूर्ण होता है। सालभर के सभी खर्च का पूरा ब्यौरा भी 31 मार्च तक देना होता है। दरअसल एक अप्रैल से नए वित्त वर्ष शुरू होता है। होली के साथ अन्य त्योहार भी मार्च महीने में है, जिसके चलते सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों में 31 दिन में 12 दिन अवकाश रहने वाला है।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आरबीआई की ओर से जारी सूची के मुताबिक मार्च महीने में देश के अलग-अलग राज्यों में त्योहारों की वजह से बैंकों की शाखाएं बंद रहेंगी। मार्च में कुल 12 दिन की इन छुट्टयों में महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार का सप्ताहिक अवकाश भी शामिल है। हालांकि, इस दौरान ऑनलाइन बैंकिंग सेवा और एटीएम सर्विस चालू रहेगी।
मार्च महीने में इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक
03 मार्च:- चापचर कुट के मौके पर आइजोल (मिजोरम) में बैंक बंद रहेंगे।
05 मार्च:- रविवार को सप्ताहिक अवकाश की वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी।
07 मार्च:- होलिका दहन, धुलंडी और डोल जात्रा के अवसर पर बेलापुर, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद (तेलंगाना), जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पणजी, रांची और श्रीनगर क्षेत्र में बैंक बंद रहेंगे।
08 मार्च:- होली, धुलेटी और याओसंग पर्व के मौके पर दूसरे दिन अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला में बैंक बंद रहेंग।
09 मार्च:- होली को लेकर पटना (बिहार) में बैंक बंद रहेंगे।
11 मार्च:- महीने का दूसरा शनिवार के अवसर पर बैंकों में अवकाश रहेगा।
12 मार्च:- रविवार को सप्ताहिक अवकाश के कारण बैंक बंद रहेंगे।
19 मार्च:- महीने का तीसरा रविवार को सप्ताहिक अवकाश की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
22 मार्च:- गुड़ी पड़वा, उगादी महोत्सव, बिहार दिवस, साजिबु नोंगमापनबा (चेराओबा) और तेलुगु नववर्ष दिवस तथा पहला नवरात्र के अवसर पर बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद (तेलंगाना), इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
25 मार्च:- महीने का चौथा शनिवार के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
26 मार्च:- सप्ताह का चौथा रविवार को बैंक बंद रहेंगे।
30 मार्च:- श्री राम नवमी के अवसर पर अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद (तेलंगाना), जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना, रांची, शिमला में बैंक बंद रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर