अरबाज खान ने नेपोटिज्म पर रखी अपनी बेबाक राय

 


पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर खूब चर्चाएं हुईं। कई सेलिब्रिटीज ने इसके समर्थन में तो कई ने इसके विरोध में अपनी राय रखी है। हाल ही अरबाज खान ने इस पर अपनी राय रखी। उन्होंने एक इंटरव्यू में साफ किया कि किसी एक्टर की सफलता का श्रेय उसके परिवार को देना गलत है। सलीम खान के बेटे और सलमान खान के भाई होने के नाते भले ही दो भाई अरबाज़ और सोहेल आज उतने सफल नहीं हो पाए, जितना होना चाहिए, लेकिन आज दोनों अलग क्षेत्र में अपना नाम कमा रहे हैं।

मीडिया को दिए इंटरव्यू में अरबाज खान ने कहा, 'अगर आपके पिता सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री से नहीं बल्कि किसी अलग फील्ड से हैं तो यह आपके लिए फायदेमंद है। आपको वहां काम करने का मौका मिल सकता है। यदि आपके पिता डॉक्टर, वकील हैं तो वह आपको उन व्यवसायों में आगे बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। इसी तरह एक अभिनेता के रूप में हमारे लिए यह हमारे पिता की वजह से संभव हो सका।' हम जिस व्यक्ति के साथ काम करना चाहते थे, उससे तुरंत मिलने का मौका तो मिल जाता था, लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं थी कि वह व्यक्ति हमें काम ही देगा।''

अरबाज ने कहा, 'अगर आपके माता-पिता इस फील्ड में हैं तो आपको तुरंत या बिना ज्यादा मेहनत के ब्रेक मिल सकता है लेकिन कोई भी पक्के तौर पर नहीं कह सकता कि इससे आपका करियर बनेगा। मैं और सोहेल अपने भाई सलमान जितने सफल नहीं हो सके।' हम अभी भी एक ही क्षेत्र में हैं और अलग-अलग चीजें कर रहे हैं। यहां कोई भी आप पर एहसान नहीं कर रहा है। आपके माता-पिता या रिश्तेदार चाहे कितने भी बड़े स्टार क्यों न हों, अगर दर्शक आपके प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं हैं, अगर वे आपको देखना नहीं चाहते हैं तो इंडस्ट्री में उसका कोई फ़ायदा नहीं कि आप किसके भाई है या किसके बेटे हैं।

सलमान के भाई अरबाज खान और सोहेल खान दोनों ने एक्टिंग में अपनी किस्मत आजमाई। एक-दो अच्छी फिल्मों को छोड़कर उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं और अंततः उन्होंने संन्यास ले लिया। बाद में दोनों ने प्रोडक्शन और डायरेक्शन पर फोकस किया और सलमान के साथ मिलकर एक के बाद एक बेहतरीन फिल्में भी दीं। चर्चा है कि सोहेल खान जल्द ही अपनी लंबे समय से रुकी हुई फिल्म 'शेर खान' पर काम शुरू करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील