अंबुजा सीमेंट्स ने 10,422 करोड़ रुपये में पेन्ना सीमेंट का किया अधिग्रहण
नई दिल्ली, 13 जून (हि.स.)। अडाणी समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड ने गुरुवार को पेन्ना सीमेंट इंडस्ट्रीज लिमिटेड (पीसीआईएल) का 10,422 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने का ऐलान किया है।
इस अधिग्रहण के लिए दोनों कंपनियों ने समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। पेन्ना सीमेंट के अधिग्रहण से अडाणी समूह की सीमेंट उत्पादन क्षमता में 1.4 करोड़ टन सालाना बढ़ोत्तरी होगी। इसके साथ ही समूह की कुल सीमेंट उत्पादन क्षमता 8.9 करोड़ टन सालाना हो जाएगी। इस समझौते के तहत अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड पेन्ना सीमेंट इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मौजूदा प्रवर्तक समूह पी. प्रताप रेड्डी एवं परिवार से कंपनी के 100 फीसदी शेयर खरीदेगी।
इस अधिग्रहण से सीमेंट बाजार में अडाणी समूह की अखिल भारतीय हिस्सेदारी दो फीसदी और दक्षिण भारत में आठ फीसदी बढ़ जाएगी। इसके साथ ही अडाणी समूह के समुद्री परिवहन लॉजिस्टिक्स को भी मजबूती मिलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत