प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में अंबानी और अडानी भी रहे मौजूद
नई दिल्ली, 09 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के निर्वाचित नेता नरेन्द्र मोदी ने रविवार को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में सात देशों के राष्ट्र प्रमुखों के साथ मशहूर फिल्मी हस्तियां मौजूद रहीं। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी शपथ ग्रहण समारोह में नजर आए।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिडेट (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी, उनके बेटे अनंत अंबानी और अभिनेता शाहरुख खान भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे। वहीं, अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में 7 देशों के नेताओं के नेता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/आकाश