अल हिंद एयर और फ्लाईएक्सप्रेस उड़ान भरने को तैयार, सरकार से मिली मंजूरी

 


नई दिल्‍ली, 24 दिसंबर (हि.स)। देश के नागरिक उड्डयन बाजार में नई प्रतिस्पर्धा शुरू होने वाली है। भारत में दो नई एयरलाइंस कंपनियां अल हिंद एयर और फ्लाईएक्सप्रेस जल्द ही उड़ान भरने के लिए तैयार हैं। इन कंपनियों को नागर विमानन मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मिल गया है।

नागर विमानन मंत्रालय से अल हिंद एयर और फ्लाईएक्सप्रेस को उड़ान भरने की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है। इन दो कंपनियों के अलावा उत्तर प्रदेश की कंपनी शंख एयर को भी पहले ही एनओसी मिल चुका है। इनके 2026 में परिचालन शुरू करने की संभावना है। सरकार ने विमानन क्षेत्र में भारत ने एविएशन में प्रतिस्पर्धा करने की कोशिश में नई एयरलाइंस को मंजूरी दी है। इससे कुछ बड़े प्लेयर्स के दबदबे वाले इस सेक्टर में और प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी।

नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने कहा कि भारतीय विमानन क्षेत्र में अधिक विमानन कंपनियों को प्रोत्साहित करना मंत्रालय का प्रयास रहा है, जो सबसे तेजी से बढ़ते विमानन बाजारों में से एक है। इस समय देश में फिलहाल नौ घरेलू विमानन कंपनियां नियमित सेवा दे रही हैं।उन्होंने कहा कि ‘उड़ान’ जैसी योजनाओं ने स्टार एयर, इंडिया वन एयर और फ्लाई91 जैसी छोटी विमानन कंपनियों को देश के भीतर क्षेत्रीय संपर्क में अहम भूमिका निभाने में सक्षम बनाया है और भविष्य में वृद्धि की और भी गुंजाइश है।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसी) के अनुसार एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, इंडिगो और सार्वजनिक क्षेत्र की अलायंस एयर के अलावा अन्य विमानन कंपनियां अकासा एयर, स्पाइसजेट, स्टार एयर, फ्लाई91 और इंडियावन एयर हैं। गो फर्स्ट तथा जेट एयरवेज सहित कई विमानन कंपनियों ने पिछले कुछ साल के दौरान कर्ज के बोझ तले दबकर अपनी उड़ान सेवाएं बंद कर दी हैं। क्षेत्रीय विमानन कंपनी फ्लाई बिग ने अक्टूबर में नियमित उड़ानें निलंबित कर दी थीं। इंडिगो एयरलाइन और एयर इंडिया समूह (एयर इंडिया व एयर इंडिया एक्सप्रेस) की घरेलू बाजार में 90 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर