एयर इंडिया इजराइल के तेल अवीव की उड़ानों का कन्फर्म टिकट रद्द करने पर कोई शुल्क नहीं लेगी

 


- कंपनी ग्राहकों को टिकट रद्द करने या कार्यक्रम में एक बार बदलाव पर यह सुविधा देगी

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (हि.स.)। टाटा की अगुवाई वाली एयर इंडिया ने इजराइल के तेल अवीव जाने या वहां से भारत आने वाली अपनी उड़ानों का कन्फर्म टिकट रद्द करने पर कोई शुल्क नहीं लेगी। कंपनी ग्राहकों को टिकट रद्द करने या उसके कार्यक्रम में एक बार बदलाव पर यह सुविधा देगी।

एयर इंडिया ने मंगलवार को एक्स पोस्ट पर जारी एक बयान में कहा कि वह तेल अवीव की अपनी उड़ानों में टिकट ले चुके ग्राहकों को टिकट रद्द करने या उसके कार्यक्रम में एक बार बदलाव पर किसी भी तरह का शुल्क नहीं लेगी। कंपनी यात्रियों को यह सुविधा नौ अक्टूबर से पहले बुक कराए गए उन टिकटों पर देगी, जिन पर 31 अक्टूबर तक यात्रा होने वाली है।

दरअसल, इजरायल के कुछ शहरों पर हमास के हवाई हमले के बाद समूचे इलाके में तनाव की स्थिति बन गई है। फिलहाल दोनों देशों के बीच जंग जारी है। ऐसे हालात में एयर इंडिया ने तेल अवीव से भारत आने-जाने वाली अपनी उड़ानें 14 अक्टूबर तक के लिए निरस्त कर दी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत