एयर इंडिया की तेल अवीव के लिए दो नवंबर तक सभी उड़ानें स्थगित

 


नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (हि.स.)। टाटा समूह की अगुवाई वाली एयर इंडिया ने इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध के बीच तेल अवीव के लिए अपनी निर्धारित सभी उड़ानों को 2 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया है।

एयर इंडिया के एक अधिकारी ने जारी एक बयान में कहा कि तेल अवीव के लिए निर्धारित सभी उड़ानें दो नवंबर तक निलंबित कर दी गई हैं। एयर इंडिया ने सात अक्टूबर से तेल अवीव से आने-जाने वाली किसी निर्धारित उड़ानों का परिचालन नहीं किया है। हालांकि, इस महीने इजरायल से भारतीयों को वापस लाने के लिए सरकार के ऑपरेशन अजय के तहत कुछ चार्टर्ड उड़ानों का संचालन किया है।

एयर इंडिया एयरलाइंस आम तौर पर राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से तेल अवीव के लिए पांच साप्ताहिक उड़ानें संचालित करता है। एयर इंडिया की यह सेवा सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत