एयर इंडिया ने सोशल मीडिया पर नए लोगो का शुरू किया इस्तेमाल
नई दिल्ली, 19 दिसंबर (हि.स.)। टाटा समूह की अगुवाई वाली एयर इंडिया एयरलाइन ने मंगलवार को अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और वेबसाइट पर अपने नए ब्रांड लोगो का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। इसके साथ ही एयर इंडिया ने ‘पुरानी एयर इंडिया’ से ‘नई एयर इंडिया’ में इसके पूर्ण परिवर्तन की घोषणा कर दी है।
एयर इंडिया अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट और इंस्टाग्राम पर नए लुक में दिख रहा है। एयरलाइन ने नए लोगों को अपनाने के साथ एक वीडियो पोस्ट में लिखा है, ‘’एयर इंडिया के साहसिक, गर्मजोशीपूर्ण और जीवंत अध्याय में आपका स्वागत है। संभावनाओं की खिड़कियों के माध्यम से हम भारतीय विमानन के एक नए युग की शुरुआत कर रहे हैं।‘’
इसी महीने एयर इंडिया ने अपने केबिन और कॉकपिट क्रू सदस्यों के लिए मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई वर्दी की भी पहली झलक दिखाई थी। एयर इंडिया की नई वर्दी को सबसे पहले एयरबस ए350 विमान के चालक दल सदस्य को दिया जाएगा। इसके बाद नई वर्दी अगले कुछ महीनों में एयर इंडिया चरणबद्ध तरीके से इस्तेमाल में लाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल