अडाणी पोर्ट्स का चौथी तिमाही में मुनाफा 77 फीसदी बढ़कर 2,014 करोड़ रुपये

 


नई दिल्ली, 02 मई (हि.स.)। अडाणी समूह की कंपनी अडाणी पोर्ट्स ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) का मुनाफा 76.87 फीसदी बढ़कर 2,014.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

एपीएसईजेड ने गुरुवार को शेयर बाजार को जानकारी दी कि 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में उसकी एकीकृत कुल आय बढ़कर 7,199.94 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 6,178.35 करोड़ रुपये थी। इसके अलावा जनवरी-मार्च तिमाही में कुल व्यय बढ़कर 4,450.52 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 3,995 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने कहा कि देश की सबसे बड़ी एकीकृत लॉजिस्टिक्स कंपनी का जनवरी-मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 76.87 फीसदी बढ़कर 2,014.77 करोड़ रुपये रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि में कंपनी को 1,139.07 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत