अदाणी कनेक्स ने 1.44 अरब डॉलर जुटाने को बनाई सस्टेनेबिलिटी लिंक्ड फाइनेंसिंग

 




अहमदाबाद, 28 अप्रैल (हि.स.)। अदाणी कनेक्स ने भारत की सबसे बड़े सस्टेनेबिलिटी लिंक्ड फाइनेंसिंग स्थापित की है, जिससे 1.44 बिलियन अमेरिकी डॉलर जुटाए जा सकेंगे। शुरुआत में इस फाइनेंसिंग में 875 मिलियन अमेरिकी डॉलर की प्रतिबद्धता रखी गई है लेकिन उसके बाद एक समझौते तहत इसे 1.44 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक बढ़ाया जा सकता है। यह अदाणी कनेक्स के कंस्ट्रक्शन फाइनेंसिंग पूल को 13 हजार 700 करोड़ तक ले जाने में सक्षम होगा, जो जून, 2023 में निष्पादित 213 मिलियन अमेरिकी डॉलर की पहली कंस्ट्रक्शन फैसिलिटी पर आधारित है।

कंपनी ने रविवार को यहां जारी बयान में बताया कि आने वाले डेटा सेंटर अत्याधुनिक तकनीक और रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन का इस्तेमाल करेंगे। इससे पर्यावरण को होने वाला नुकसान कम से कम होगा और साथ ही इन डेटा सेंटर्स को चलाने में लगने वाली लागत भी कम होगी। यह भी बताया गया है कि यह प्रोजेक्ट कंपनी सुरक्षा को प्राथमिकता देगा और कंपनी दुनिया में सबसे कम ऊर्जा खपत (पीयूई) हासिल करेगी। इसके लिए कंपनी दुनियाभर के बेहतरीन तरीकों को अपनाएगी और रिन्यूएबल एनर्जी रिसोर्सेज का इस्तेमाल करेगी।

इस फाइनेंसिंग प्लान की खास बात ये है कि ये प्रोजेक्ट की पर्चेजिंग स्ट्रेटजी के साथ मिलकर काम करने वाला एक इनोवेटिव गारंटी प्रोग्राम है। इस प्लान के लिए आठ अंतरराष्ट्रीय लेंडर्स आईएनजी बैंक एनवी, इंटेसा सैनपाओलो, केएफडब्ल्यू आईपीईएक्स, एमयूएफजी बैंक लिमिटेड, नेटिक्सिस, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, सोसाइटी जनरल और सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं। कंपनी का मानना है कि फाइनेंसिंग का यह नया तरीका सस्टेनेबल डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो आर्थिक प्रगति को गति देगा और भारत के डिजिटल विकास को तेज करेगा।

अदाणी कनेक्स के सीईओ जेया कुमार जनकराज ने कहा, “इस प्रयास ने सभी पार्टनर की मजबूत और टिकाऊ डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने की इच्छाशक्ति को साबित किया है। इससे नये मानदंड भी स्थापित होंगे। कंस्ट्रक्शन फाइनेंसिंग अदाणी कनेक्स के कैपिटल मैनेजमेंट प्लान का हिस्सा है। इससे हमें पर्यावरण के अनुकूल स्थायी डेटा सेंटर बनाने में मदद मिलेगी। हमें अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग सहयोगियों के साथ मिलकर इस काम को शुरू करने में हमें बहुत खुशी हो रही है।”

इस महत्वपूर्ण काम में कई बैंकों ने अहम भूमिका निभाई है। आईएनजी बैंक एनवी, इंटेसा सैनपाओलो, केएफडब्ल्यू आईपीईएक्स, एमयूएफजी बैंक लिमिटेड, नॉटिक्सिस, स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक, सोसाइटी जनरल और सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन ने मुख्य ऋणदाता के रूप में काम किया है। आईएनजी बैंक एनवी और एमयूएफजी बैंक लिमिटेड ने इस डील की रूपरेखा तैयार करने में अहम भूमिका निभाई है। साथ ही, आईएनजी बैंक एनवी एमयूएफजी बैंक लिमिटेड और सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन ने पर्यावरण अनुकूलता सुनिश्चित करने के लिए समन्वयकों के रूप में भी काम किया है। ऋण लेने वाली कंपनी के कानूनी सलाहकार एलन एंड ओवेरी और सराफ एंड पार्टनर्स थे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद/सुनीत/सुनीत