देश में अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान 120.7 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ
- अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान चीनी के उत्पादन में 3.69 फीसदी की बढ़ोतरी
- इस्मा का चीनी विपणन वर्ष 2022-23 में 365 लाख टन चीनी उत्पादन का अनुमान
नई दिल्ली, 03 जनवरी (हि.स)। देश में चीनी विपणन वर्ष 2022-23 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान चीनी का उत्पादन 3.69 फीसदी बढ़कर 120.7 लाख टन पर पहुंच गया है। पिछले चीनी विपणन वर्ष की समान अवधि में 116.4 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। विश्व के प्रमुख चीनी उत्पादक देशों में भारत एक है।
भारतीय चीनी मिल संघ (इस्मा) ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान 120.7 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है, जबकि पिछले चीनी विपणन वर्ष की समान अविध में 116.4 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। इस तरह चीनी के उत्पादन में 3.69 फीसदी यानी 4 लाख टन की बढ़ोतरी हुई है। चीनी विपणन वर्ष अक्टूबर से सितंबर तक चलता है।
उद्योग संगठन इस्मा के मुताबिक पिछले वर्ष के 500 मिलों के मुकाबले इस वर्ष उक्त अवधि में लगभग 509 चीनी मिलें पेराई कर रही थीं। इस्मा ने चीनी विपणन वर्ष 2022-23 में 365 लाख टन चीनी उत्पादन का अनुमान लगाया है, जो चीनी विपणन वर्ष 2021-22 के 358 लाख टन की तुलना में दो फीसदी ज्यादा है।
इस्मा के मुताबिक चीनी विपणन वर्ष 2022-23 की अक्टूबर-दिसंबर की अवधि के दौरान उत्तर प्रदेश में चीनी का उत्पादन एक साल पहले के 30.9 लाख टन के स्तर पर पहुंच गया है, जबकि महाराष्ट्र में यह मामूली बढ़कर 46.8 लाख टन हो गया, जबकि एक साल पहले इस समय तक 45.8 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। इसी तरह कर्नाटक में चीनी का उत्पादन पहले के 26.1 लाख टन की तुलना में थोड़ा बढ़कर 26.7 लाख टन हो गया।
उद्योग संगठन के मुताबिक चालू चीनी विपणन वर्ष के अक्टूबर-दिसंबर के दौरान चीनी का उत्पादन गुजरात में 3.8 लाख टन, तमिलनाडु में 2.6 लाख टन और अन्य राज्यों में 9.9 लाख टन तक पहुंच गया है। भारत चीनी का बड़ा उत्पादक होने के साथ-साथ इसका बड़ा उपभोक्ता भी है। ऐसे में चीनी का उत्पादन बेहतर रहने से आपूर्ति में कोई कमी नहीं आएगी और दाम भी नहीं बढ़ोंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत