जी-20 आईएफएडब्ल्यूजी की तीसरी बैठक 6-7 जून को गोवा में
नई दिल्ली, 05 जून (हि.स.)। भारत की अध्यक्षता में तीसरी जी-20 अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संरचना कार्य समूह (आईएफएडब्ल्यूजी) की बैठक 6-7 जून को गोवा में होगी। दो दिवसीय इस बैठक के दौरान विचार-विमर्श का संचालन वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के साथ-साथ आईएफएडब्ल्यूजी के सह-अध्यक्ष फ्रांस और कोरिया गणराज्य करेंगे।
वित्त मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक बयान में बताया कि 6-7 जून को आयोजित होने वाली बैठक में जी-20 आईएफएडब्ल्यूजी प्रतिनिधियों की मेजबानी करने के लिए गोवा पूरी तरह है। दो दिवसीय बैठक के दौरान अंतरराष्ट्रीय वित्तीय ढांचे में सुधार करने के साथ वैश्विक अर्थव्यवस्था द्वारा सामना किए जाने वाले दबाव वाले मुद्दों को हल करने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
मंत्रालय ने बताया कि इस बैठक में भाग लेने के लिए जी-20 सदस्यों, आमंत्रित देशों और विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के लगभग 100 प्रतिनिधि गोवा पहुंचेंगे। भारत की जी-20 अध्यक्षता के तहत यह कार्य समूह पहले भी दो बार बैठक कर चुका है। इसकी पहली बैठक 30-31 जनवरी को चंडीगढ़ में हुई थी, जबकि दूसरी बैठक 30-31 मार्च को फ्रांस के पेरिस में हुई।
अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संरचना कार्य समूह जी-20 वित्त ट्रैक के तहत महत्वपूर्ण कार्यधाराओं में से एक है, जो अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संरचना को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित रखता है। इसका उद्देश्य कमजोर देशों के सामने आने वाली विभिन्न चुनौतियों का समाधान करना है।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत