वोल्टास सहित 38 कंपनियों ने ‘व्हाइट गुड्स’ के लिए पीएलआई योजना के तहत किया आवेदन

 


नई दिल्‍ली, 14 अक्‍टूबर (हि.स.)। वोल्टास, डाइकिन और ब्लू स्टार सहित 38 कंपनियों ने व्हाइट गुड्स (एसी और एलईडी लाइट) के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तीसरे दौर में 4,121 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश के लिए आवेदन किया है।

वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक बयान में बताया कि आवेदन विंडो के तीसरे दौर में 38 कंपनियों ने व्हाइट गुड्स के लिए पीएलआई योजना के लिए आवेदन किया है। मंत्रालय के मताबिक केंद्र सरकार ने जुलाई में एयर कंडीशनर (एसी) और एलईडी लाइट के लिए 6,238 करोड़ रुपये की पीएलआई योजना के लिए फिर से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू किए थे। इन 38 आवेदकों में 20 एसी कलपुर्जों (3,679 करोड़ रुपये) और 18 एलईडी लाइट (442 करोड़ रुपये) के लिए हैं।

उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के संयुक्त सचिव संजीव ने कहा कि इस योजना से क्षेत्र को लाभ मिल रहा है। मूल्य संवर्धन 25 फीसदी से बढ़कर करीब 50 फीसदी हो गया है, जबकि आने वाले वर्षों में मूल्य संवर्धन करीब 80 फीसदी तक बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले तीन वर्षों (2028-29 तक) 38 कंपनियों द्वारा एसी कलपुर्जों और एलईडी लाइट के लिए करीब 55,877 करोड़ रुपये का उत्पादन हासिल करने की उम्मीद है। उन्‍होंने कहा कि इस योजना से करीब 47,851 लोगों के लिए प्रत्यक्ष रोजगार पैदा होने की उम्मीद है। सरकार ने अधिक कंपनियों को इस योजना के दायरे में शामिल करने के लिए ऐसा किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर