अगले सप्ताह खुलेंगे 3 नए आईपीओ, 12 कंपनियों की होगी लिस्टिंग

 


नई दिल्ली, 29 सितंबर (हि.स.)। सोमवार से शुरू हो रहे कारोबारी सप्ताह के दौरान एक बार फिर प्राइमरी मार्केट में काफी हलचल रहने वाली है। हालांकि इस सप्ताह सिर्फ 3 कंपनियों के आईपीओ लॉन्च हो रहे हैं, लेकिन 12 कंपनियां के शेयरों की लिस्टिंग से बाजार की गतिविधियां तेज बनी रहने वाली है। इसके साथ पिछले सप्ताह लॉन्च हुए आईपीओ में 7 आईपीओ में इस सप्ताह भी मंगलवार तक बोली लगाई जा सकती है।

इस सप्ताह लांच होने वाले तीनों आईपीओ एसएमई सेगमेंट के हैं। इनमें शुभम पेपर्स का आईपीओ 30 सितंबर से लेकर 03 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। आईपीओ के तहत 144 से 152 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 800 शेयर का है। कंपनी के शेयर 08 अक्टूबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।

इसी तरह पैरामाउंट डाई टेक का 28.53 करोड़ रुपये का आईपीओ 30 सितंबर से लेकर 03 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। आईपीओ के तहत 111 से 117 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,200 शेयर का है। कंपनी के शेयरों की नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर 08 अक्टूबर को लिस्टिंग होगी।

30 सितंबर को ही निओ पॉलिटन पिज्जा एंड फूड्स का आईपीओ ओपन होने वाला है। ये आईपीओ 04 अक्टूबर को क्लोज होगा। आईपीओ के तहत 20 रुपये के भाव पर बोली लगाई जा सकती है। आवेदन के लिए लॉट साइज 6,000 शेयर का तय किया गया है। आईपीओ क्लोज होने के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर कंपनी के शेयर 09 अक्टूबर को लिस्ट होंगे।

इन तीन नए आईपीओ के अलावा पिछले सप्ताह 26 और 27 सितंबर को ओपन हुए 7 आईपीओ में भी निवेदक बोली लगा सकेंगे। इनमें नेक्सस पेट्रो इंडस्ट्रीज में कल तक 105 रुपये प्रति शेयर के भाव से 1,200 शेयर के लॉट साइज में अप्लाई किया जा सकता है। इसी तरह डिफ्यूजन इंजिनियर्स के आईपीओ में 159 से 168 रुपये के प्राइस बैंड में 88 शेयर के लॉट साइज में कल यानी 30 सितंबर तक अप्लाई किया जा सकता है। इसके अलावा फोर्ज ऑटो इंटरनेशनल के आईपीओ में 102 से 108 रुपये के प्राइस बैंड और 1,200 शेयर के लॉट साइज में कल तक अप्लाई किया जा सकता है। वहीं सहस्र इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशंस के आईपीओ में भी 269 से 283 रुपये के प्राइस बैंड और 400 शेयर के लॉट साइज में कल तक अप्लाई किया जा सकता है। इसके अलावा दिव्यधन रीसाइकलिंग इंडस्ट्रीज के आईपीओ में भी 60 से 64 रुपये के प्राइस बैंड और 2,000 शेयर के लॉट साइज में कल यानी 30 सितंबर तक अप्लाई किया जा सकता है। इन पांचों कंपनियों के शेयर 04 अक्टूबर को लिस्ट होंगे।

इन पांचों कंपनियों के अलावा 27 सितंबर को ओपन हुए एचवीएएक्स टेक्नोलॉजी के आईपीओ में 435 से 458 रुपये के प्राइस बैंड और 300 शेयर के लॉट साइज में 1 अक्टूबर तक अप्लाई किया जा सकता है। इसी तरह साज होटल्स के आईपीओ में भी 65 रुपये के भाव और 2,000 शेयर के लॉट साइज में 01 अक्टूबर तक अप्लाई किया जा सकता है। इन दोनों कंपनियों के शेयर 7 अक्टूबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।

अगले सप्ताह शेयर मार्केट में 12 कंपनियां के शेयरों की लिस्टिंग से भी हलचल बढ़ने वाली है। कल यानी 30 सितंबर को मेनबोर्ड सेगमेंट में मानबा फाइनेंस के शेयरों की लिस्टिंग होगी। कल ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर रैपिड वाल्व्स (इंडिया) और डब्ल्यूओएल 3डी के शेयर लिस्ट होंगे। 02 अक्टूबर की छुट्टी के बाद 03 अक्टूबर को मेनबोर्ड सेगमेंट की कंपनी केआरएन हीट एक्सचेंजर के शेयरों की बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग होगी। इसके अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर ही थिंकिंग हैट्स एंटरटेनमेंट सॉल्यूशंस, यूनिलेक्स कलर्स एंड केमिकल्स और टेक एरा इंजीनियरिंग के शेयर लिस्ट होंगे। 04 अक्टूबर को मेनबोर्ड की कंपनी डिफ्यूजन इंजिनियर्स के शेयर बीएसई ओर एनएसई पर लिस्ट होंगे, जबकि बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर नेक्सस पेट्रो इंडस्ट्रीज और एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर फोर्ज ऑटो इंटरनेशनल, सहस्र इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशंस और दिव्यधन रीसाइकलिंग इंडस्ट्रीज के शेयरों की लिस्टिंग होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक