यूपीपीसीएल का दावा : बिजली गिरने से बलुआ घाट पर गिरी बारादरी की छत, इसरो की रिपोर्ट का दिया हवाला
वाराणसी। रामनगर के बलुआ घाट पर बारादरी की छत गिरने की घटना में यूपीपीसीएल ने नया दावा किया है। इसके पीछे आकाशीय बिजली गिरने को वजह बताया है। इसके लिए इसरो की रिपोर्ट का हवाला दिया गया है। यह रिपोर्ट प्रशासन की रिपोर्ट से अलग है। प्रशासन की रिपोर्ट में घटिया निर्माण सामग्री और अकुशल कारीगरी की बात कही गई है। अब शासन को तय करना है कि किसकी रिपोर्ट तय है।
लाइटिंग डिटेक्टर सेंसर नेटवर्क के अनुसार 12 सितंबर को रामनगर स्थित शास्त्री घाट पर दोपहर 1.30 से 4 बजे के बीच आकाशीय बिजली गिरने के साक्ष्य मिले। घटना वाले स्थान के समीप 18 हजार एम्पीयर की शक्तिशाली आकाशी बिजली गिरी थी। रिपोर्ट के मुताबिक आकाशीय बिजली गिरने से छत गिरी और एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह एक प्राकृतिक आपदा है।
वहीं प्रशासन की रिपोर्ट बताती है कि निर्माण में घटिया सामग्री और अकुशल कारीगरी के चलते बारादरी की छत गिर पड़ी। इस कारण हादसा हुआ। पत्थरों को जोड़ने का काम भी ठीक तरीके से नहीं किया गया था। अब शासन यह तय करेगा कि किसकी रिपोर्ट सही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।