सारनाथ पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर तस्कर, 23 ग्राम हेरोइन बरामद, लंबा है आपराधिक इतिहास 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नशीले पदार्थों की तस्करी और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सारनाथ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने 23 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। बरामद हेरोइन की अनुमानित कीमत लगभग 35 हजार रुपये बताई जा रही है।

सारनाथ पुलिस टीम ने शुक्रवार की रात फरीदपुर अंडरपास के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान विशाल चौहान पुत्र छेदी चौहान, निवासी बघवा नाला हुकुलगंज, थाना लालपुर पांडेयपुर के रूप में हुई है। अभियुक्त के कब्जे से 23 ग्राम नाजायज हेरोइन तथा 370 रुपये नगद बरामद किए गए हैं।

पुलिस द्वारा इस संबंध में थाना सारनाथ पर मु0अ0सं0–0014/2026 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ में अभियुक्त के नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़े नेटवर्क की भी जानकारी जुटाई जा रही है।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। उसके खिलाफ थाना सारनाथ और थाना लालपुर पांडेयपुर में चोरी, नकबजनी और अन्य गंभीर धाराओं में वर्ष 2019 और 2020 के दौरान एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इसके बावजूद अभियुक्त अपराध में सक्रिय बना हुआ था।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी पंकज कुमार त्रिपाठी, उप निरीक्षक अनिल कुमार (चौकी प्रभारी पुराना पुल), महिला उप निरीक्षक मीनू सिंह, हेड कांस्टेबल लल्लन यादव तथा कांस्टेबल मुन्ना यादव शामिल रहे।

Share this story