वाराणसी : सांसद रोजगार मेला 12 दिसंबर को, बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने और नौकरी दिलाने के लिए प्रशासनिक महकमा प्रयासरत है। इसी क्रम में 12 दिसंबर को वाराणसी में सांसद रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने अधिक से अधिक युवाओं को नौकरी दिलाने के निर्देश दिए हैं।
सेवायोजन विभाग की ओर से रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। इसमें विभिन्न क्षेत्रों की निजी कंपनियों को बुलाया जाएगा। पंजीकृत युवाओं को उनकी शैक्षिक योग्यता और तकनीकी दक्षता के आधार पर नौकरी मिलेगी। कंपनियों के प्रतिनिधियों की ओर से युवाओं का साक्षात्कार लेकर नौकरी के लिए चयनित किया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।