वाराणसी में जाणता राजा के मंच की शुरू हुई तैयारी, मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन

VFF
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। दुनिया में अपनी तरह का एकमात्र और अनोखा नाटक जाणता राजा का मंचन 21 से 26 नवंबर तक बीएचयू के एंफीथियेटर मैदान में होने वाला हैं। जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस नाटक का शुभारंभ वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जायेगा। छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित महानाट्य जाणता राजा विश्व का सबसे बड़ा मोबाइल ड्रामा है। इस नाट्य का भारत, अमेरिका, इंग्लैंड समेत दुनियाभर के देशों में 1300 से अधिक बार मंचन हो चुका है।

HHH

300 कलाकारों द्वारा होगा लीला का मंचन 
आयोजन से जुड़े सेवा भारती के अध्यक्ष राहुल सिंह ने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्म से लेकर सिंहासन पर बैठने तक की कहानी अपने आप में निराली है। इसमें करीब 300 कलाकारों और 100 तकनीशियनों की मदद से होने वाला ये नाटक दुनिया के किसी भी ब्रॉडवे शो पर भारी है। 

FVG

300 अधिक कलाकार करेंगे अभिनय 
मुख्य रंगमंच करीब चार मंजिल ऊंचा बनेगा। मंच के सामने लोगों के बैठने के लिए सोफे और कुर्सियां डाली जाएंगी। एक साथ करीब 12 हजार लोग नाटक के मंचन का आनंद ले सकेंगे। नाटक में 300 से अधिक कलाकार अभिनय करेंगे। इसमें हाथी, घोड़े, ऊंट और बैलगाड़ियां, पालकी का प्रत्यक्ष प्रयोग होगा। नाटक का मंचन 21 से 26 नवम्बर तक हर रोज शाम 4.30 बजे से होगा।

C

नाटक में प्राप्त पैसे से बनेगा धर्मशाला  
सेवा भारती के अध्यक्ष राहुल सिंह ने बताया कि इस नाटक में जितने पैसे टिकट का प्राप्त होगा। उससे कैंसर अस्पताल के पास एक धर्मशाला का निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि हमें उम्मीद है कि 6 दिन के नाटक में लाखों लोगों के पहुंचने की उम्मीद हैं। 

1985 में शुरू हुआ था जाणता राजा नाटक 
पुणे में 29 जुलाई 1922 में जन्मे इतिहासकार बाबा साहेब पुरंदरे ने मराठी भाषा में राजा शिवा छत्रपति किताब लिखी थी। इस किताब में शिवाजी महाराज के पूरे जीवन का सार है। शिवाजी महाराज के जीवन पर उन्होंने 1985 में जाणता राजा नाटक शुरू किया था। बाबा साहे पुरंदरे को पद्म विभूषण, कालीदास सम्मान और महाराष्ट्र भूषण से नवाजा जा चुका है। 1985 के बाद से लगातार इसका मंचन होता चला आ रहा है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story