वाराणसी : जालसाजों ने एटीएम में फेविक्विक लगाकर हजारों रुपये फंसाया, पुलिस ने बंद कराया
वाराणसी। मिर्जामुराद बाजार में मंगलवार को एटीएम से रुपये निकालने वाली जगह पर जालसाजों ने फेविक्विक लगाकर 23 हजार रुपये फंसा दिए। भुक्तभोगियों की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने एटीएम बंद करवा दिया।
मिर्जामुराद बाजार में यूबीआई का एटीएम बूथ हैं। कैंट के टकटकपुर निवासी सरकारी चिकित्सक डा.अरुण कुमार सिंह करीब चार बजे मीरजापुर से लौटते समय एटीएम बूथ में 20 हजार रुपये निकालने पहुंचे। कार्ड लगाकर मशीन की सारी प्रक्रिया कर दिए। खाते से रुपया कट कर पर्ची भी निकली, किंतु मशीन से रुपये बाहर नहीं आए।
कुछ देर बाद सिकरौल के रहने वाले रामनारायण सिंह ने भी एटीएम में पहुंच 3 हजार रुपया निकालने की प्रक्रिया पूरी की। खाते से रुपया कट गया किंतु मशीन से नोट बाहर नही आया। दोनों व्यक्तियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच जांच-पड़ताल की तो देखा कि नोट निकलने वाली जगह फेवीक्विक लगा बंद किया गया हैं। पुलिस ने एटीएम बूथ का शटर गिरवाकर उसे बंद करा दिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।