वाराणसी :  केविके में भारत संकल्प यात्रा का सजीव प्रसारण, किसानों के खाते में पहुंची सम्मान निधि 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, अयोध्या के अंतर्गत संचालित मिर्जामुराद क्षेत्र के कल्लीपुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। वहीं किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त भी किसानों के खातों में भेजी गई। कृषि विशेषज्ञों व किसानों ने कार्यक्रम का प्रसारण देखा। अन्नदाताओं को सरकार से संचालित योजनाओं के बाबत जागरूक किया।

 vns

इस अवसर पर किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त भी जारी की गयी। केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डा. नरेंद्र रघुबंशी ने बताया कि “भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम के माध्यम से केंद्र के नामित वैज्ञानिक ग्राम पंचायत स्तर पर जाएंगे। किसानों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के बाबत जागरुक करने के साथ ही खेती-बाड़ी की व्यवस्था में विकसित नयी तकनीकों, नए बीज, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन इत्यादि विषयों पर जानकारी प्रदान करेंगे। इसको अपनाकर किसान खेती को व्यवसाय के रूप में विकसित कर सकेंगे। वहीं उनके लिए नियमित और अच्छी आय का जरिया बनेगा। 

इस अवसर पर केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. नवीन सिंह, डा. राहुल, डा. अमितेश, डा. मनीष कुमार पांडेय, डा. प्रतीक्षा, श्रीप्रकाश सिंह के साथ ही प्रक्षेत्र प्रबंधक राणा पीयूष, अरविंद सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story