वाराणसी : अन्नकूट पर राम जानकी मंदिर में आराध्य को आस्था के व्यंजनों का लगा भोग  

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर के तेलियाना स्थित श्री राम जानकी मंदिर में अन्नकूट महोत्सव के अवसर पर भव्य अन्नकूट श्रृंगार किया गया। मंदिर के गर्भगृह में भगवान श्री राम जानकी, लक्ष्मण, हनुमान जी, श्री शालिग्राम आदि देवविग्रह का विधिवत श्रृंगार किया गया। भगवान के सम्मुख नाना प्रकार के व्यंजनों को पंक्तिबद्ध कर सुसज्जित किया गया। इस दौरान भक्तों की भीड़ लगी रही। लोगों ने प्रसाद प्राप्त किया। 

vns

भगवान को अनेकों प्रकार के पापड़, सब्जियों, पूड़ी, खीर, दही बड़ा, कढ़ी-चावल, चटनी आदि का भोग अर्पित किया गया। आस्था की चाशनी में पगी हुई मिठाइयों, भक्तिभाव से सराबोर विविध पकवानों ने हर किसी को आकर्षित किया। भोग आरती के उपरांत मंदिर के प्रांगण में प्रसाद वितरण का क्रम प्रारम्भ हुआ। पंगत में बैठे श्रद्धालुओं को सस्नेह प्रसाद परोसे गए। 

मंदिर के महंत रामदास महाराज ने कहा कि अन्नकूट महोत्सव के माध्यम से अपने इष्ट के प्रति भक्तिभाव से भोग अर्पित करने का उत्तम अवसर है। शास्त्रोक्त विधि से बनाए गए भारतीय व्यंजन स्वाद व सेहत दोनों ही दृष्टि से सर्वोत्तम हैं। इनमें हर प्रकार के भोज्य पदार्थों, मसालों आदि का एक निश्चित अनुपात है। व्यंजनों की इतनी विविधता अन्य किसी भी देश मे प्रचलित नहीं हैं। हम समस्त भक्तों के आरोग्य सुख व आयुष्य की कामना करते हैं। इस दौरान विष्णुदास महाराज, केवल कुशवाहा, रविशंकर, शिवम अग्रहरि, बजरंगी गुप्ता, अवनीश गुप्ता, जियालाल कुशवाहा, शिवम अग्रहरि, शिव गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story