दिवाली की आतिशबाजी के बाद जहरीली हो रही शहर की आबोहवा, 180 के पार एक्यूआई, डाक्टरों ने मास्क लगाने की दी सलाह

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। दिवाली की आतिशबाजी के बाद शहर की आबोहवा काफी खराब हो गई है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) बढ़कर 180 के पार पहुंच गया है। चारों तरफ धुंध छाई हुई है। इससे खासतौर से बुजुर्गों, बच्चों व फेफड़े के मरीजों के लिए मुश्किल बढ़ गई है। चिकित्सकों ने प्रदूषण से बचने के लिए लोगों को मास्क लगाने की सलाह दी है। 

दरअसल, दिवाली से पहले तक शहर में प्रदूषण की मात्रा नियंत्रण में थी। सर्दियों में प्रदूषण की मात्रा बढ़ जाती है, लेकिन पहले स्थिति ठीक थी। हालांकि दिवाली के दिन शहर में जमकर आतिशबाजी हुई। शाम सात बजे से शुरू आतिशबाजी का दौर भोर तक चला। पटाखों से निकलने वाले जहरीले धुएं की वजह से शहर की आबोहवा खराब हो गई। शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़कर 180 के पार पहुंच गया। 

जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में प्रदूषण की मात्रा और बढ़ सकती है। चिकित्सकों के अनुसार, प्रदूषण सेहत के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। प्रदूषण से बचने के लिए मास्क का इस्तेमाल करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story