थ्री डी स्कल्पचर मैप में दिखेगी पूरी काशी, स्मार्ट सिटी ने किया तैयार
वाराणसी। दशाश्वमेध प्लाजा में लगाए गए थ्री डी स्कल्पचर मैप के जरिये सैलानी एक नजर में पूरी काशी देख सकते हैं। स्मार्ट सिटी की ओर से तैयार इस मैप में एक नजर में काशी के अर्द्धचंद्राकार घाट, बिल्डिंग्स और महत्वपूर्ण स्थानों की झलक मिलेगी।
मैप में काशी का पूरा लुक नजर आएगा। इसमें घाटों के साथ ही श्री काशी विश्वनाथ धाम, बेनियाबाग व टाउनहाल, मान मंदिर वेधशाला, नेपाली मंदिर, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, नमो घाट का नमस्ते स्कल्पचर, लाइब्रेरी, ट्रामा सेंटर, मारवाड़ी अस्पताल समेत कई इमारतें दिखेंगी।
28 करोड़ की लागत से निर्मित दशाश्वमेध प्लाजा में करीब 7.5 मीटर लंबा और तीन मीटर चौड़ा थ्री डी मैप स्कल्पचर लगाया गया है। इसकी ऊंचाई करीब 0.75 मीटर है। यह ब्रांज से बनाया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।