इटली के एस्ट्रोटर्फ पर प्रैक्टिस करेंगे बनारस के खिलाड़ी, फरवरी तक होगा तैयार
वाराणसी। लालपुर स्थित डा. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। स्टेडियम में पांच करोड़ की लागत से इटली का एस्ट्रोटर्फ लगेगा। स्टेडियम में लगभग 7000 लोगों की दर्शक दीर्घा का भी निर्माण कराया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से लैस यह पूर्वांचल का पहला स्टेडियम होगा।
स्टेडियम में फिलहाल दो हास्टल और दर्शक दीर्घा का निर्माण कराया जा रहा है। इसे 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। 22 एकड़ में फैले स्टेडियम में एथलेटिक्स, हाकी, बास्केटबाल और खो-खो प्रतियोगिता होगी। आठ लेन की सिंथेटिक टैंक, थ्रो गेम्स, फ्लड लाइट युक्त बास्केटबाल कोर्ट, योगा, फुटबाल, हैंडबाल कोर्ट के अलावा क्रिकेट के अभ्यास की सुविधा यहां है।
क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि स्टेडियम में पांच करोड़ की लागत से एस्ट्रोटर्फ तैयार होगा। इटली से सामान मंगवाया गया है। फरवरी तक हाकी मैदान बनकर तैयार हो जाएगा। वहीं हाकी वाराणसी के अध्यक्ष डा. एके सिंह ने बताया कि काशी में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। स्टेडियम में सुविधाएं बढ़ेंगी तो खिलाड़ी अतंरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में नाम रोशन करेंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।