मालवीय जयंती पर युवामंच के पदाधिकारियों ने किया रक्तदान
वाराणसी। केंद्रीय ब्राह्मण महासभा युवा मंच द्वारा भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय एवं भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेई के जयंती के अवसर पर 25 दिसंबर को शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय के कबीर चौरा ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें बड़ी संख्या में युवा मंच के पदाधिकारीयों एवं सदस्यगण ने बढ़-चढ़ कर रक्तदान किया, इसकी जानकारी देते हुए केंद्रीय ब्राह्मण महासभा युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. राजेश त्रिपाठी ने बताया कि दोनों ब्राह्मण शिरोमणि के जन्मदिन पर हमलोगों ने जरूरतमंदों को रक्त की कमी न होने पाये उन्हें नया जीवन प्रदान हो। इसी भावना से प्रेरित होकर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
उक्त रक्तदान शिविर में प्रमुख रूप से केंद्रीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक पं. दिनेश कुमार तिवारी, राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. ओंकार नाथ उपाध्याय सुरेंद्र पांडेय, गोपाल चौबे, जितेंद्र मिश्रा, अजय चौबे, मृत्युंजय चक्रवर्ती, सुभोजीत भट्टाचार्य, कुमार सिध्दार्थ चक्रवर्ती, ओम शुक्ला, सुमित भट्टाचार्य, श्रीप्रकाश दीक्षित आदि लोग उपस्थित थे एवं युवामंच के सभी राष्ट्रीय प्रादेशिक पदाधिकारी गण मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।