युवा अग्रवाल सम्मेलन : 800 जरूरतमंदो लोगो में बाँटे निःशुल्क चश्मे 

v

वाराणसी। युवा अग्रवाल सम्मेलन के तत्वाधान विगत दिनों आयोजित नेत्र प्रशिक्षण शिविर के दौरान नेत्र दोष पाए जाने वाले जरूरतमंद लोगों में चश्मा वितरण किया गया। रविवार को श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज टाउनहाल मैदागिन में जरूरतमंदो के नेत्र परीक्षण में दृष्टि दोष पाए जाने वाले करीब 800 लोगों को निःशुल्क चश्मा प्रदान किया गया। इसके अलावा 38 लोगों में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए अधिकार पत्र दिए गए। 

g

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री काशी अन्नपूर्णा मंदिर के महंत श्री शंकर पूरी महाराज, श्री काशी अग्रवाल समाज के सभापति संतोष कुमार अग्रवाल 'हरे कृष्ण ज्वेलर्स' एवं प्रद्युम्न अग्रवाल नें महाराज श्री अग्रसेन जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा लोगों को चश्मे एवं निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के के लिए अधिकार पत्र प्रदान किया गया। नेत्र परीक्षण शिविर में सहयोग देने वाले प्रसिद्ध नेत्र सर्जन डॉ अनुराग टंडन, डॉ दिलशाद, डॉ अर्चना नागर का अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

f

स्वागत युवा अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष अजय कृष्ण अग्रवाल नें किया। कार्यक्रम का संचालन सलिल अग्रवाल,  सुयश अग्रवाल संयोजन अमित अग्रवाल सचिन अग्रवाल एवं धन्यवाद अमोद अग्रवाल नें दिया। उक्त अवसर पर कृष्ण मोहन अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, बृजकमल दास अग्रवाल, विनय अग्रवाल, अमिता अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, संतोष अग्रवाल आढ़त वाले, प्रदीप अग्रवाल, बल्लभ अग्रवाल, बृजेश अग्रवाल सहित समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहें।

a

a

a

a

a

f

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story