सड़क हादसे में युवक की मौत, मृतक की मां की तहरीर पर अज्ञात स्कूटी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

thana  mirjamurad
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कोसड़ा फ्लाईओवर के पास सोमवार सुबह हुए सड़क हादसे में रोहित कुमार गोड़ की मौत के बाद मृतक की मां निर्मला देवी ने तहरीर देकर अज्ञात स्कूटी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस अब फरार स्कूटी चालक की तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह मनकईया (मिर्जामुराद) गांव निवासी 23 वर्षीय रोहित गोड़ अपनी स्प्लेंडर बाइक पर जगतपुर (रोहनिया) स्थित एक दूध डेरी कंपनी से काम करके वापस अपने घर लौट रहा था। कोसड़ा स्थित एक मकान में किराए पर रह रहे एक पुलिसकर्मी की ओला बाइक के साथ उसकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों बाइक असंतुलित हो गई और रोहित की बाइक सड़क पर खड़ी एक क्रेन से टकरा गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 

accident

मृतक की मां निर्मला देवी ने मिर्जामुराद थाने में ओला बाइक (स्कूटी) चालक के खिलाफ लिखित तहरीर दी है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और फरार स्कूटी चालक की खोजबीन कर रही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story