बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस ने बुलंद की आवाज़: युवा कांग्रेस ने पीएम के जन्मदिवस पर पकौड़ा स्टॉल लगाकर मनाया 'बेरोजगारी दिवस'
वाराणसी। भारतीय युवा कांग्रेस के आह्वान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को पूरे देश में 'बेरोजगारी दिवस' के रूप में मनाया गया। इसी क्रम में कैंट विधानसभा क्षेत्र की युवा कांग्रेस इकाई ने खोजवा क्षेत्र में पकौड़ा स्टॉल लगाकर प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में बेरोजगारी की समस्या के प्रति सरकार का ध्यान आकर्षित करना और उनकी चिंताओं को सामने लाना था।
इस कार्यक्रम की मुख्य उपस्थिति महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे की रही, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव मयंक चौबे मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रदेश सचिव चंचल शर्मा ने की और संयोजन कैंट विधानसभा अध्यक्ष धीरज सोनकर द्वारा किया गया।
महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बढ़ती बेरोजगारी को लेकर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा, "देश में बेरोजगारी एक गंभीर समस्या बन चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर आज युवा पकौड़ा बेचने पर मजबूर हो गए हैं। बेरोजगारी का स्तर पिछले 45 सालों में सबसे ऊंचे स्तर पर है। युवाओं को हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा करके, सरकार ने केवल झूठे आंकड़ों पर भरोसा किया है। आज का युवा हताश है, और सरकार उसकी सुनवाई नहीं कर रही है। बेरोजगारी के कारण देश में युवाओं द्वारा आत्महत्या के बढ़ते मामलों ने चिंता को और गहरा कर दिया है।"
कार्यक्रम में मौजूद अन्य प्रमुख सदस्यों में पप्पू मोदनवाल, सिद्धार्थ केशरी, मो. आदिल, परवेज खान, नवीन उपाध्याय, सैय्यद आदिल, दीपक सोनकर, विनोद शर्मा, राज सोनकर, गणेश विश्वकर्मा, और मोहित कुमार आदि शामिल थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।