युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने सफाईकर्मी की मौत पर सरकार व प्रशासन को घेरा, बोले, डबल इंजन की सरकार का दोहरा चरित्र
वाराणसी। मेनहोल में सफाई के लिए उतरे सफाईकर्मी की मौत की घटना के बाद विपक्ष प्रशासन व सरकार पर हमलावर है। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विकास सिंह ने सफाईकर्मी घूरेलाल के परिजनों ने मुलाकात की। इस दौरान उन्हें ढांढस बंधाया। साथ ही सरकार को आड़े हाथों लिया। आरोप लगाया कि डबल इंजन की सरकार का दोहरा चरित्र है।
उन्होंने कहा कि एक ओर प्रदेश व केंद्र की डबल इंजन सरकार गरीबों के हितों की हिमायती होने का दावा करती है, वहीं जब सच में गरीबों के मदद करने की बात आती है तो यह बात एकदम उल्टा साबित होती है। इसका जीता जागता उदाहरण है कि सीवर सफाई के दौरान मृत सफाईकर्मी के परिजनों को जो चेक दिया गया, उस खाते में पैसा ही नहीं है। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश व केंद्र की डबल इंजन सरकार डबल चरित्र भी रखती है। जो मीडिया और दिखावा करने के लिए अलग होता है और वास्तविकता में अलग होता है।
जनता को भी अब समझ आने लगा है डबल इंजन सरकार का दोहरा चरित्र। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है। साथ ही उनके परिवार के प्रति सहानुभूति जताई। बच्चों की पढ़ाई-लिखाई व भरण पोषण के लिए प्रदेश सरकार से मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार पीड़ित परिवार को उचित क्षतिपूर्ति नहीं देती है तो युवा कांग्रेस इसको लेकर व्यापक आंदोलन करेगा।
पीड़ित परिवार से मिलने वालों में प्रमुख रूप से कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष विश्वनाथ कुंवर, हरिश्चंद्र महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष अमित यादव, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पूर्व महामंत्री दिलीप कुमार, युवा कांग्रेस रोहनिया विधानसभा के अध्यक्ष आशुतोष सिंह, युवा कांग्रेस पिंडरा विधानसभा के अध्यक्ष शिवम सिंह, अधिवक्ता अखिलेश सिंह,पीयूष सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।