BHU में युवा संगम ।।। का किया जाएगा आयोजन, कार्यक्रम में शामिल होने के लिए CM को भेजा गया निमंत्रण
 

DFCV
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाने के लिए 31 अक्टूबर, 2015 को आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के बीच एक निरंतर और संरचित सांस्कृतिक जुड़ाव का विचार रखा गया था। एक भारत-श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न राज्यों/केंद्र-शासित प्रदेशों के लोगों के बीच बातचीत को बढ़ाना और आपसी समझ को बढ़ावा देना है। राज्य भाषा सीखने, संस्कृति, परंपराओं और संगीत, पर्यटन और व्यंजन, खेल और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने आदि के क्षेत्रों में निरंतर और संरचित सांस्कृतिक संबंध को बढ़ावा देने के लिए गतिविधियां चलाते हैं।

KJJH

एक भारत-श्रेष्ठ भारत के तहत 'युवा संगम -III' की एक पहल की संकल्पना लोगों से लोगों के बीच जुड़ाव को मजबूत करने और युवाओं के बीच सहानुभूति पैदा करने के उद्देश्य से की गई है। राष्ट्र, युवा संगम चरण-III युवाओं के लिए एक्सपोज़र टूर आयोजित करने पर केंद्रित है, जिसमें मुख्य रूप से उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र और देश भर से भारत के विभिन्न राज्यों के कुछ ऑफ-कैंपस युवा शामिल हैं।

JJ

युवा संगम का पहला चरण 25 संस्थानों के लगभग 1200 युवाओं की भारी भागीदारी के साथ संपन्न हुआ, जिन्होंने उत्तर पूर्वी क्षेत्र पर मुख्य ध्यान केंद्रित करते हुए 29 दौरों के माध्यम से भारत के 22 राज्यों का दौरा किया। युवा संगम के दूसरे चरण के दौरान, 20 संस्थानों के करीब 1000 युवाओं और समन्वयकों ने 23 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 20 दौरों में भाग लिया। प्रतिभागियों को एक समृद्ध अनुभव प्राप्त हुआ जिसने सही अर्थों में एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना को सामने लाया।

HJM

युवा संगम (चरण-III) अब शुरू हो रहा है, जिसमें भारत के 22 राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों के युवाओं की भागीदारी की परिकल्पना की गई है। जिसमें नवंबर-दिसंबर 2023 के दौरान सांस्कृतिक-सह-शैक्षिक यात्राएं आयोजित की जा रही है ।

इस कड़ी में तेलंगाना का युग्म राज्य उत्तर प्रदेश है। तेलंगाना से आईआईटी हैदराबाद के नेतृत्व में 50 सदस्यी दल  27 नवम्बर 2023 को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के आतिथ्य में उतर प्रदेश का भ्रमण कर रहा है। युवा संगम कार्यक्रम के इस कड़ी में वाराणसी आगमन हेतु आईआईटी हैदराबाद का दल दीनदयाल उपाध्याय नगर रेलवे स्टेशन पर 27 नवंबर को पहुंचेगा। जहां उनका स्वागत काशी हिंदू विश्वविद्यालय व आईआरसीटीसी के अधिकारी गण द्वारा किया जाएगी। प्रतिभागी काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित अंतर्राष्ट्रीय छात्रावास में विश्राम करेंगे और उसके उपरांत सामने घाट से नमो घाट तक की यात्रा नाव से करेंगे एवं देव दीपावली कार्यक्रम का आनंद लेंगे।

इस प्रवास के दौरान प्रतिभागी गण रामनगर किला, स्व. लाल बहादुर शास्त्री का घर और बनारस के साडी बुनकरों से मिलेंगे। प्रतिभागी भारत कला भवन संग्रहालय का भ्रमण करेंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागी सारनाथ का भ्रमण करते हुए केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान, व्यापार सुविधा केंद्र तथा शिल्प संग्रहालय (टी ऍफ़ सी) बड़ालालपुर, कबीर मठ का भी भ्रमण करेंगे। इसके उपरांत प्रतिभागी बनारस घराने के संगीतकारों के घर जायेंगे। प्रतिभागी बनारस के पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित पं. राजेश्वर आचार्य, पं. शिवनाथ मिश्र, पं. ऋत्विक सान्याल, प्रो. कमलाकर त्रिपाठी एवं रजनीकांत के साथ मुलाक़ात करेंगे।

प्रतिभागी सुबह-ए-बनारस कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे और तुलसी घाट स्थित तुलसीदास के उस स्थान का भ्रमण करेंगे। जहां उन्होंने रामचरितमानस की रचना की थी और वहीं संकट मोचन के महंत डॉ. विशम्भर नाथ मिश्रा से मुलाकात करेंगे। प्रतिभागी  नाव से पंचगंगा घाट, काल भैरव, काशी विश्वनाथ, अन्नपूर्णा जी और विशालाक्षी मंदिर का भी दर्शन करेंगे। प्रवास के दौरान प्रतिभागी गण उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करेंगे और 30 नवंबर को उत्तर प्रदेश का पारंपरिक भोजन बाटी चोखा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। 1 दिसंबर को एक कार्यक्रम में प्रमाण पत्र वितरण किया जाएगा और उसके उपरांत यह दल काशी हिंदू विश्वविद्यालय से पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जंक्शन के लिए प्रस्थान कर जायेगा। 

इसी कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश की टीम काशी हिंदू विश्वविद्यालय के नेतृत्व में हैदराबाद के लिए प्रस्थान करेगी। शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु प्रोफेसर अनिल कुमार त्रिपाठी, निदेशक, विज्ञानं संस्थान, काशी हिन्दू विश्वविदयालय को सम्पर्क अधिकारी एवम डॉ. नंदलाल, संयुक्त कुलसचिव सामान्य प्रशासन को नोडल अधिकारी मनोनीत किया गया  है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story