8 लीटर शराब के साथ युवक गिरफ्तार, जीआरपी ने चेकिंग के दौरान दबोचा

cantt grp
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जीआरपी कैंट ने शनिवार को जांच के दौरान शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। साथ ही उसके पास से आठ लीटर शराब बरामद किया। जीआरपी उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है। 

जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी। पुलिस  उपमहानिरीक्षक रेलवे राहुल राज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग प्रयागराज  ए।पी। सिंह पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी श्यामजीत के निर्देशन में स्टेशनों पर चलाये जा रहे जांच अभिया के तहत शनिवार को मुखबिर से सूचन पर एक युवक को गिरफ्तार किया गया।  

न्यू यात्री हाल में बैठे युवक के बैग से180 एमएल के कुल 8.64 लीटर शराब बरामद हुआ। जिसकी कुल कीमत 5760 रु है। जीआरपी ने अभियुक्त के खिलाफ 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्रवाई किया। पकड़े गये युवक की पहचान नितीश कुमार (20) पुत्र रामलखन महतो के रूप में की गयी।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story