मोबाइल की दुकान से चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार, चोरी के मोबाइल, चार्जर व नगदी बरामद

varanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। थाना रोहनिया पुलिस ने चोरी के मामले में वांछित अभियुक्त प्रशान्त मिश्रा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक चोरी किया हुआ मोबाइल फोन, चार्जर और 300 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

रोहनिया था पुलिस टीम ने मंगलवार को दफ्फलपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास से प्रशान्त मिश्रा को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में राजेश पाण्डेय नाम के एक व्यक्ति ने सोमवार को अपनी दुकान से मोबाइल, चार्जर, स्पीकर और 450 रुपये की नकद राशि चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर, थाना रोहनिया में मु.अ.सं. 294/2024 धारा 305A बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत किया गया।

पूछताछ के दौरान, अभियुक्त ने बताया कि उसने सोमवार को सुबह करीब 2:30 बजे अखरी बाईपास पर एक निर्माण सामग्री की दुकान से मोबाइल, चार्जर और नकद चोरी किया था। अभियुक्त ने बताया कि उसने 150 रुपये खर्च कर दिए और बाकी 300 रुपये अपने पास रखे हैं। वह चोरी के मोबाइल और चार्जर को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था, जब वह पकड़ा गया।

अभियुक्त प्रशान्त मिश्रा (32 वर्ष) बरगवां खुर्द, खलीलाबाद, संतकबीर नगर का रहने वाला है। उसके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। पुलिस की गिरफ्तारी में शामिल टीम में एसआई जितेन्द्र कुमार वर्मा और एसआई अमित सिंह शामिल थे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story