युवाओं और किशोरों का दिल हो रहा कमजोर, हर हफ्ते 10 को लग रहा स्टेंट 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बदलते दौर में युवा और किशोर भी दिल की बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। बीएचयू में हर हफ्ते 40 साल से कम उम्र वाले 10 मरीजों को स्टेंट लग रहा है। भागमभाग वाली जिंदगी, अनियमित खान-पान नौजवानों को भी बीमार बना रहा है। ऐसे में दिल के मरीजों की कतार में अब युवा भी खड़े हो गए हैं। हृदय रोगों के प्रति जागरूक करने के लिए 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है। 

इस साल हृदय दिवस की थीम यूज हर्ट फार एक्शन है। जिले के सरकारी अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों पर कहीं भी हृदय रोग विशेषज्ञ नहीं हैं। ऐसे में मरीजों को बीएचयू रेफर कर दिया जाता है। बीएचयू हृदय रोग विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ओमशंकर ने बताया कि ओपीडी में 20-30 मरीज ऐसे आते हैं, जिनकी उम्र 20 से 40 साल के बीच रहती है। किसी को सीने में दर्द तो किसी की सांस फूलती है। जांच में हृदय रोग के प्रारंभिक लक्षण सामने आते हैं। 

सीएमओ डा. संदीप चौधरी ने बताया कि हृदय रोगियों के लिए ईसीजी जांच की सुविधा सरकारी अस्पतालों में मौजूद है। उनकी थंब्रोलाइसिस भी की जा रही है। इसके लिए प्रशिक्षण भी दिया गया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story