संदिग्ध अवस्था में होटल में काम करने वाले युवक ने लगाई फांसी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र के सदर बाजार इलाके में शुक्रवार को एक युवक ने संदिग्ध अवस्था में गमछे के सहारे फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया।

vns

जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक अरुण कुमार [20 वर्ष] भोजूबीर क्षेत्र स्थित एक होटल में काम करता था। रोज की तरह देर रात होटल से आने के बाद वह खाना खाने के बाद सो गया और सुबह परिजनों के साथ बाहर टहल कर आने के बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया। परिजनों के मुताबिक, युवक के इस कृत्य से वह लोग भी अचरज में हैं। 

vns

अरुण के परिवार के लोग बैंड ढोल बजाने का काम करते हैं। इस घटना के बाद पिता सतीश कुमार का रो-रो कर बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि उनके तीन पुत्रों में अरुण बीच का था जो कि अभी अविवाहित था। घटना की जानकारी होते ही कैंट थाने की फोर्स मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के चाचा महेश कुमार ने बताया कि सुबह से सब कुछ ठीक था। अचानक से घटना की जानकारी होते ही सभी लोग सकते में आ गए हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story