संदिग्ध अवस्था में युवक ने लगाई फांसी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम से जांच पड़ताल कराते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता कंचन ने बताया कि मेरा छोटा पुत्र मखनचू बचपन से ही दोनो आंखो से कम देखता था। थोड़ी मानसिक दिक्कत भी थी, जिसका उपचार भी चल रहा था। फांसी क्यों लगाई इसकी जानकारी नही हो पाई।
आशंका जताई जा रही है कि युवक ने मानसिक स्थिति से परेशान होकर फांसी लगाई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।