दाह संस्कार के लिए आया युवक गंगा में डूबा, शव की तलाश कर रही NDRF व पुलिस

varanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। आदमपुर और सारनाथ थाना क्षेत्र के सीमा पर स्थित आदिकेशव घाट पर शुक्रवार की सुबह नहाने के दौरान दीपक उर्फ बौना (24) डूब गया। सरसौली (कैंट) निवासी दीपक दाह संस्कार में शामिल होने के लिए आया था। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। खबर लिखे जाने तक एनडीआरएफ के जवान दीपक की तलाश में लगे हुए थे। 

नारायनपुर भोजूबीर के रहने वाले अजय चौहान की पत्नी की करंट लगने से मौत हो गई थी। दाह संस्कार के लिए परिवार के लोग आदिकेशव घाट के आगे स्थित मशान घाट पहुंचे थे। दाह संस्कार में सरसौली का रहने वाला दीपक भी गया था। 

अंतिम संस्कार के बाद आदिकेशव घाट की ओर सभी नहा रहे थे। इस दौरान दीपक ने पानी में गोता लगाया और उसका सिर बोल्डर से टकरा गया। जबतक लोग उसे बाहर निकालने की कोशिश करते तब तक दीपक पानी में समा गया। घटना की सूचना पर दोनों थाना क्षेत्रों की पुलिस और एनडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story