इंग्लिशिया लाइन के गेस्ट हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी

varanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र के इंग्लिशिया लाइन की तीसरी गली में स्थित गेस्ट हाउस रोजेज इन में शनिवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही सिगरा पुलिस और एसीपी चेतगंज गौरव कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान दिलशाद, निवासी डिब्रूगंज, सोनभद्र अनपरा, के रूप में हुई है। दिलशाद 13 दिसंबर से अपने करीबी दोस्त नंदन के साथ गेस्ट हाउस में रुका हुआ था। दोनों आज, 15 दिसंबर को गेस्ट हाउस छोड़ने वाले थे।

सुबह से ही दिलशाद का साथी नंदन गेस्ट हाउस से बाहर था। काफी समय तक कमरे से कोई हलचल न होने पर गेस्ट हाउस के कर्मचारियों ने दरवाजा खोला तो देखा कि दिलशाद अर्धनग्न अवस्था में बिस्तर पर पड़ा था। तुरंत गेस्ट हाउस के मैनेजर ने घटना की सूचना सिगरा पुलिस को दी।

पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया। एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। घटना के बाद गेस्ट हाउस में रुके अन्य लोग भी सहमे हुए हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story