मिर्जामुराद में करंट के चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़
बेनीपुर (मिर्जामुराद) निवासी दिलीप गुप्ता (40) नामक युवक बुधवार की सुबह बिस्तर से उठ घर में लगे फर्राटे पंखे को बंद कर ही रहा था। इसी दौरान उसमें प्रवाहित करंट के चपेट में आकर अचेत हो गया। पत्नी कंचन गुप्ता के चिल्लाने पर परिजन उसको आनन-फानन में खजूरी स्थित एक निजी नर्सिंग होम में ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक युवक कबाड़ का फेरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा रहा। मृतक को सोनाली (12 वर्ष) नामक एक बेटी व प्रियांशु नामक एक 10 वर्षीय बेटा बताया गया। पत्नी समेत पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल रहा। खजूरी चौकी इंचार्ज अनिकेत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि युवक की मौत करंट से नहीं तबीयत खराब होने से बताई गई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।