प्रेमिका को मनाने के लिए बिजली के खंभे पर चढ़ा युवक, पुलिस समझाने में जुटी
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक अचानक प्यार में टूटकर लालपुर पावर हाउस के पीछे, खरगरामपुर गांव स्थित हाई टेंशन बिजली के खंभे पर चढ़ गया। युवक लगातार ऊपर बैठा रहा और नीचे उतरने से साफ इनकार करता रहा।
घटना की जानकारी मिलते ही मिर्जामुराद पुलिस, स्थानीय चौकी प्रभारी, बिजली विभाग की टीम और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। पुलिस व ग्रामीणों ने युवक को काफी देर तक समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी प्रेमिका से विवाद सुलझाने की मांग पर अड़ा रहा और नीचे उतरने को तैयार नहीं था।
इस बीच युवक का हाईटेंशन पोल पर चढ़ना स्थानीय लोगों के लिए तमाशा बन गया। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। लोग मोबाइल निकालकर वीडियो बनाते रहे और तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं। कुछ लोग युवक की जान को खतरा बताकर बिजली विभाग से तुरंत लाइन बंद करने की मांग करने लगे।
सूत्रों के मुताबिक युवक का अपनी प्रेमिका से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, जिससे परेशान होकर उसने यह खतरनाक कदम उठाया। पुलिस लगातार उससे बातचीत कर उसे शांत कराने की कोशिश करती रही।
काफी मशक्कत के बाद अधिकारियों ने युवक को सुरक्षित नीचे उतारने की रणनीति बनाई। खबर लिखे जाने तक पुलिस उसे नीचे उतारने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही थी और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।स्थानीय लोगों ने कहा कि ऐसी हरकतें जान जोखिम में डालने वाली हैं और पुलिस को इस तरह के मामलों में काउंसिलिंग की व्यवस्था भी करनी चाहिए। घटना के कारण क्षेत्र में अफरा-तफरी मची है।



